हाईवे की पुलिस चौकियों का एसपी ने किया निरीक्षण

थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार शाही ने बताया कि शुक्रवार की शाम को सूचना मिली कि दुष्कर्म व लूट का एक आरोपित लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर शिव तिराहे के पास मौजूद है। उन्होंने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रमाकांत बताया। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:12 PM (IST)
हाईवे की पुलिस चौकियों का एसपी ने किया निरीक्षण
हाईवे की पुलिस चौकियों का एसपी ने किया निरीक्षण

बस्ती: पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को हाईवे की पुलिस चौकियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चौकी पर मौजूद संसाधनों का जायजा लिया और चौकी प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

एसपी सबसे पहले नगर थाने के फुटहिया पुलिस चौकी पर पहुंचे। यहां चौकी कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, आवास, अभिलेखों के रखरखाव, साफ सफाई आदि व्यवस्था देखी। चौकी प्रभारी रामदेव को जरूरी निर्देश देने के बाद वह कप्तानगंज थाने के पुलिस चौकी महाराजगंज पहुंचे। वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोविड-19 के दृष्टिगत चौकियों पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान थ्री-लेयर मास्क धारण करने, ग्लब्स लगाने, समय-समय पर हैंडवास से हाथ धोने व हाथों को सैनिटाइज करते रहने का निर्देश दिया। चौकी महराजगंज पर जमीन से संबंधित समस्या को लेकर आए एक फरियादी की समस्या को सुनकर कार्रवाई करने का निर्देश चौकी प्रभारी को दिया। विक्रमजोत व घघौआ पुलिस चौकी पहुंचे एसपी

एसपी ने विक्रमजोत व घघौआ पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया। विक्रमजोत में शौचालय, रसोईघर सहित आरक्षी रूम की स्थिति ठीक न देख नाराजगी जताई। एसपी ने आवासीय भवन व कमरों की रंगाई पुताई, जल निकासी, बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने का निर्देश दिया। वर्षों से जर्जर हो चुके आवासीय भवन में विक्रमजोत चौकी के पुलिस कर्मी रहने को मजबूर हैं। एसपी ने आरक्षियों व चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों से सहयोग लेकर शीघ्र मरम्मत व रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके बाद एसपी ने घघौआ पुलिस चौकी का निरीक्षण किया।

सामूहिक दुष्कर्म व लूट का एक आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने सुल्तानपुर जनपद में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली नगर थाना क्षेत्र की युवती को अपहृत कर सामूहिक दुष्कर्म व लूट की घटना को अंजाम देने के दो आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि गत 13 जून की शाम को घर से सुल्तानपुर के लिए स्कूटी से निकली थी। वह कलवारी थाना क्षेत्र के गोविदापुर गांव के पास पंहुची ही थी कि पीछे से उसके गांव के ही रमाकांत व मदन आ गए। दोनों ने उसे रोककर मोबाइल व पास रखा पांच हजार रुपया छीन लिया। इसके बाद दोनों ने अपनी बाइक वहीं खड़ी कर जबरन उसकी ही स्कूटी पर बीच में बैठा लिया और आंबेडकरनगर के टांडा थानाक्षेत्र में ले गए। जहां एक अज्ञात स्थान उसके साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। दी गई तहरीर के आधार पर कलवारी पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी।

थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार शाही ने बताया कि शुक्रवार की शाम को सूचना मिली कि दुष्कर्म व लूट का एक आरोपित लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर शिव तिराहे के पास मौजूद है। उन्होंने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रमाकांत बताया। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी