चोरी गए बैग को बरामद कर सिपाही ने लौटाया

सिपाही को जैसे ही यह पता चला वह बैग मंदबुद्धि युवक का नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:09 AM (IST)
चोरी गए बैग को बरामद कर सिपाही ने लौटाया
चोरी गए बैग को बरामद कर सिपाही ने लौटाया

जासं,बस्ती : वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गनेशपुर चौकी पर तैनात सिपाही कामोद कुशवाहा ने एक व्यक्ति का गायब हुआ बैग बरामद कर उसे सौंप दिया। बैग में मोबाइल, बैंक पासबुक, रुपये व कपड़े थे।

पैकोलिया थाना के रामापुर गांव के सिद्धार्थ शंकर सिंह 26 सितंबर को हरियाणा से बस्ती आए। यहां वह गांधीनगर बाजार में कुछ जरूरी सामान की खरीदारी करने गए। एक बाइक पर अपना बैग रखकर वह दुकान के भीतर गए। थोड़ी देर बाद मुड़कर देखा तो बैग गायब था। काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। थकहार कर वह लौट गए। बैग चुराने वाला एक मंदबुद्धि युवक था। वह गांधीनगर से गनेशपुर होते बौलिया के पास पहुंचा इसी बीच गश्त पर निकले सिपाही कामोद कुशवाहा ने उसकी संदिग्ध गतिविधि देखकर रोक लिया। तलाशी के दौरान बैग मिला। बैग में मोबाइल, बैंक पासबुक व कुछ नकदी रुपये थे। सिपाही ने बैग से मोबाइल निकालकर कर देखा तो उस पर एक नंबर से कई फोन आये थे। मिलाया तो वह नंबर बैग वाले के घर का निकला। सिपाही को जैसे ही यह पता चला वह बैग मंदबुद्धि युवक का नहीं है। सिपाही बैग सहित उसे चौकी पर ले गया। यहीं पर थोड़ी देर बाद बैग के मालिक भी पहुंच गए। इस तरह सिपाही की सक्रियता और ईमानदारी से एक आदमी लुटने से बच गया।

chat bot
आपका साथी