छह नए पॉजिटिव मिले,संक्रमितों की संख्या हुई 366

नए संक्रमितों में 13 साल का बालक 60 साल का बुजुर्ग शामिल - कोरोना से मरने वालों की संख्या 15स्वस्थ होकर घर गए 299

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:07 AM (IST)
छह नए पॉजिटिव मिले,संक्रमितों की संख्या हुई 366
छह नए पॉजिटिव मिले,संक्रमितों की संख्या हुई 366

बस्ती : गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से 354 की रिपोर्ट जारी की गई। 348 निगेटिव जबकि छह नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 366 पहुंच गई है। मृतकों की संख्या 15 है। वहीं 299 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

संक्रमितों में विक्रमजोत ब्लाक के विभिन्न गांवों के चार लोग, दुबौलिया व गौर ब्लाक के एक-एक मरीज शामिल हैं। ये सभी दिल्ली से घर लौटे थे। संदिग्ध दिखने पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। संक्रमितों में 13 साल का बालक और 60 साल का बुजुर्ग भी शामिल है। इन दोनों को ओपेक चिकित्सालय कैली जबकि चार अन्य संक्रमितों को लेवल-वन अस्पताल रुधौली में शिफ्ट किया गया है। जिले में अब तक 12332 सैंपल लिए जा चुके हैं। 11664 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अभी 668 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। सक्रिय मरीजों की संख्या 49 है। संक्रमितों में ट्रेन से बस्ती आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी