कोरोना से छह की मौत,120 नए पाजिटिव

कोरोना से लगातार हो रही मौत से हड़कंप सक्रिय मरीजों की संख्या 918 संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 6565 अब तक 5540 हो चुके हैं स्वस्थ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:09 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:09 AM (IST)
कोरोना से छह की मौत,120 नए पाजिटिव
कोरोना से छह की मौत,120 नए पाजिटिव

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में सोमवार को भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। 120 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई। लगातार कोरोना से हो रही मौत को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

45 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए। सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 918 पहुंच गई है। इसमें 678 सक्रिय मरीज बस्ती जिले के हैं। एसीएमओ डा.फखरेयार हुसैन ने बताया कि सोमवार को 2480 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 2360 निगेटिव जबकि 120 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6565 पहुंच गई है। एसीएमओ ने बताया कि 5540 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 5066 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत हैं। बताया कि जो संक्रमित मिले हैं उन्हें ओपेक चिकित्सालय कैली के एल-वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मरीजों की सहमति पर उन्हें होम आइसोलेट में रखा गया है। जो संक्रमित मिले हैं वह शहर के विभिन्न मोहल्ले व विभिन्न ब्लाकों के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 107 है। मेडिकल कालेज के सीएमएस डा. जीएम शुक्ल ने बताया कि सोमवार को छह लोगों की मौत हुई है। सभी मेडिकल कालेज के एल-टू अस्पताल में भर्ती थे। सीएमएस ने बताया कि शव को परिजनों को सिपुर्द कर दिया गया है। नागेंद्र सिंह 38 साल बस्ती, सावित्री देवी 55 साल मड़वानगर बस्ती, चंद्र प्रकाश 38 साल खुटहना बांसी सिद्धार्थनगर, राजेंद्र प्रसाद 55 साल छावनी बस्ती समेत दो अन्य लोगों की मौत हुई है। वहीं एसीएमओ डा. फखरेयार ने बताया कि अब तक कोरोना जांच के लिए चार लाख सात हजार 686 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें चार लाख दो हजार 620 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें तीन लाख 96 हजार 55 निगेटिव मिले हैं। सोमवार को कोरोना जांच के लिए 1970 सैंपल लिए गए। सीएमओ डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी