आम के फलों से राजस्व बढ़ाएगा विभाग

इस कार्य के लिए जिले में निगरानी कमेटी भी बनाई गई है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:41 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 05:59 AM (IST)
आम के फलों से राजस्व बढ़ाएगा विभाग
आम के फलों से राजस्व बढ़ाएगा विभाग

बस्ती : कृषि विभाग अपने अनुसंधान राजकीय कृषि प्रक्षेत्र अमरडीहा में लगे फलों की बिक्री कर राजस्व बढ़ाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी है। डीडी कृषि डा. संजय कुमार त्रिपाठी की निगरानी में जिला कृषि अधिकारी व जिला कृषि रक्षा अधिकारी तैयार फलों का मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया है। यह जानकारी डीएओ संजेश कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

लेखपाल पर गलत तरीके से पट्टा करने का आरोप

हर्रैया तहसील के ग्राम हियारूपुर गांव के खेमराज वर्मा, विजय कुमार, अमर बहादुर आदि ग्रामीणों ने एक मृतक के नाम पर गलत तरीके से पट्टा करने का आरोप वहां के लेखपाल लगाते हुए जांच कर संबंधित पर कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी से पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी