सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण से लग रहा जाम

सड़क पर वाहन खड़ा कर लोगग खरीदारी करते हैं जिससे जाम हो जाता हैे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:11 PM (IST)
सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण से लग रहा जाम
सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण से लग रहा जाम

जागरण संवाददाता, हर्रैया, बस्ती : कस्बे के पुरानी तहसील के पास अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। दोनों तरफ पटरियों से लगायत सड़क तक दुकानें सज रही हैं। जिससे आए दिन यहां जाम लग रहा है। इस बीच दुर्घटनाएं भी हो जा रही है।

सड़क की पटरियों पर सब्जी व फल एवं चाट के ठेले लगाए जा रहे हैं। फुटकर कारोबारियों की धमाचौकड़ी से कस्बे की मुख्य सड़क सकरी हो गई है। नगर पंचायत में पार्किंग स्थल न होने से सड़क पर ही लोग अपने वाहन खड़ा कर बाजार में खरीदारी करने लगते हैं। यहां वाहनों का आवागमन निरंतर बना रहता है। ऐसे में पटरियों पर अतिक्रमण और सड़क पर पहले से वाहन खड़ा होने के चलते जाम लग जाता है। यह स्थिति दिन में कई बार उत्पन्न होती है। जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कई बार अभियान भी चलाया। लेकिन कुछ दिन के बाद स्थिति फिर जस की तस बनी रहती है। कस्बावासी सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, सूरज वर्मा, गीता देवी ने अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इस संबंध में हर्रैया प्रशिक्षु एसडीएम व अधिशासी अधिकारी अनुपम कुमार मिश्रा का कहना है कि जल्द ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी