छावनी में 1857 के शहीदों को किया गया नमन

सम्मानित किए गए शहीदों के वंशज और स्वजन स्कूली बचों ने प्रस्तुत किए एक से एक कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 11:30 PM (IST)
छावनी में 1857 के शहीदों को किया गया नमन
छावनी में 1857 के शहीदों को किया गया नमन

जागरण संवादददाता,छावनी, बस्ती : चौरी चौरा शताब्दी समारोह बस्ती जिले में भी विविध जगहों पर मनाया गया। छावनी शहीद स्थल पर मेला आयोजित किया गया। जनपद प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सन 1857 के शहीदों को याद कर सबने नमन किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्वजन को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की ही देन है, आज हम खुले आसमान के नीचे स्वतंत्रता की सांस ले पा रहे हैं। युवा पीढ़ी को इनकी कुर्बानी एवं बलिदान के बारे में बताया जाना चाहिए, जिससे कि वे देश के गौरव को महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं को हम केवल किताबों में पढ़ते हैं। युवा पीढ़ी को इसके बारे में जानकारी दिए जाने पर वे देश के गौरवशाली अतीत को समझ सकेंगे तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए वे भी अपना सबकुछ बलिदान करने को सदैव तत्पर होंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति चौरी चौरा शताब्दी समारोह आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि 4 फरवरी 1920 को देश की आजादी की लड़ाई के समय घटित घटना के शहीदों को नमन करने के लिए तथा युवा पीढ़ी को इससे अवगत कराने के लिए पूरे प्रदेश में शहीद स्थलों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि झांसी में रानी लक्ष्मीबाई की तरह हर्रैया में महारानी तलाश कुंवरि ने भी स्वतंत्रता की लड़ाई में भाग लिया था। उस समय उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध खुद युद्ध किया। इसके लिए उन्होंने अपना सबकुछ बलिदान भी कर दिया। यही कारण है कि आज हम उन्हें श्रद्धा के साथ याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा शहीद स्थलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा तथा इनको पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि लोग यहां आकर राष्ट्र सेवा की प्रेरणा ले सकें। समारोह को विधायक हर्रैया अजय सिंह, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर, दयाराम चौधरी तथा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला ने संबोधित किया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी आगतों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। शहीदों के वंशज और स्वजन हुए सम्मानित

1857 में फांसी के फंदे पर झूलने वाले रामगढ़ गांव के धर्मराज सिंह के पौत्र रामपियारे सिंह,कारगिल शहीद मलोली गोसाई गांव के मुन्नाराम यादव की पत्नी निर्मला देवी तथा स्वतंत्रता आदोलन में भाग लेने के कारण जेल भेजे जाने पर जद्दूपुर ग्राम निवासी रामाअधार सिंह के पौत्र गिरिजेश सिंह, वीरपुर ग्राम निवासी कमला प्रसाद के पौत्र सुरेन्द्र मिश्र, पचवस निवासी इन्द्रासन सिंह के पुत्र रंजीत सिंह तथा भगवान प्रसाद के पौत्र जीतेन्द्र बहादुर सिंह को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। खैर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने वंदे मातरम राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया,जिसे वहां उपस्थित सभी लोगों ने गाया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर राजेश मिश्र तथा सुमन सागर ने देश भक्ति पर आधारित काव्य पाठ किया। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका गीता उपाध्याय तथा मानवी सिंह,बेगम खैर ग‌र्ल्स इंटर कालेज की टीचर अंजुम परवीन तथा विशाखा ओझा के नेतृत्व में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ से पहले छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। चौरी चौरा शताब्दी समारोह का हुआ लाइव प्रसारण

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से एलईडी के जरिए चौरी चौरा शताब्दी समारोह के शुभारंभ का लाइव प्रसारण किया गया। उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुना। अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी आरपी सिंह, उप निदेशक कृषि डा.संजय त्रिपाठी, डीआईओएस बीएस यादव, बीएसए जगदीश शुक्ला, बीडीओ श्वेता वर्मा, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप,विधायक प्रतिनिधि सुनील पांडेय,मोहंती दुबे एवं अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी