मख भूमि पर भक्ति व उल्लास में डूबे साधु संत

पौराणिक मंदिरों में हो रहा भजन कीर्तनमनाया जा रहा उत्सव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:06 PM (IST)
मख भूमि पर भक्ति व उल्लास में डूबे साधु संत
मख भूमि पर भक्ति व उल्लास में डूबे साधु संत

बस्ती: एक तरफ अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन अनुष्ठान हुआ तो दूसरी तरफ पुत्रेष्टि यज्ञ स्थल मखौड़ा ,बहन शांता और श्रृंगी ऋषि धाम के अलावा हनुमानबाग चकोही,हनुमान मंदिर अमोलीपुर और तपसीधाम कसैला में रामधुन संकीर्तन का आयोजन किया गया। मख भूमि के छोटे और बड़े सभी मंदिरों में रामचरित मानस गान हुआ। साधु संतों के साथ श्रद्धालु भी खुशी से नाचे और जयकारा लगाए।

दिन में दो बजे के बाद मंदिरों में हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते ग्रुपों में दूरी बनाकर श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। भगवान राम की उछ्वव स्थली मखौड़ा धाम में सीताराम नाम जप के साथ ही श्री रामचरितमानस का पाठ भी हो रहा है। श्रद्धालु अरविद सिंह, विनोद सिंह,जटाशंकर सिंह,विनोद गुप्ता,कन्हैयालाल गुप्ता आदि तमाम लोग रामचरितमानस की धुन पर झूमते दिखे। पुजारी सूर्यनरायन दास वैदिक ने बताया कि मखधाम में देर शाम भव्य दीपावली जैसा नजारा दिखा। भगवान राम की बड़ी बहन शांता देवी मंदिर श्रृंगी नारी में पुजारी लालजी पांडे की अगुवाई में मंदिर की सजावट के साथ भव्य उत्सव का आयोजन किया गया । हर्रैया में हियुवा नेता अर्जुन पंडित व राज शर्मा द्वारा वैदिक अनुष्ठान किया गया। तपसीधाम मंदिर कसैला में संतों के लिए भंडारे का आयोजन महंत जयबक्सदास, ब्लाक प्रमुख योगेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,लालबहाुदर सिंह,भूपेष सिंह ने किया। अयोध्या का उत्तरी द्वार कहे जाने वाले पौराणिक हनुमानबाग मंदिर पर भी संतों का जमावड़ा लगा है, यहां रामधुन चालू है।

chat bot
आपका साथी