120 अवैध रेल ई-टिकट के साथ पकड़ा गया आरोपित

301 फर्जी आइडी एक लैपटाप व एक प्रिटर दो मोबाइल हुआ बरामद आइआरसीटीसी की वेबसाइट में फर्जी आइडी लगाकर बनता था टिकट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:48 PM (IST)
120 अवैध रेल ई-टिकट के साथ पकड़ा गया आरोपित
120 अवैध रेल ई-टिकट के साथ पकड़ा गया आरोपित

जागरण संवाददाता, बस्ती : अवैध रेल ई-टिकट कारोबार में शामिल एक आरोपित को पकड़ने में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) व अपराध सूचना शाखा की संयुक्त टीम को कामयाबी मिली है। आरोपित के पास से ई-टिकट बनाने में प्रयोग किए जाने वाले 301 फर्जी आइडी और सवा दो लाख रुपये कीमत के 120 अवैध ई-टिकट बरामद हुआ है।

आरपीएफ निरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया कि मुखबिर के जरिये मिली सूचना पर डुमरियागंज कस्बे के शाहपुर बाजार में सहज जन सेवा केंद्र नामक दुकान पर संयुक्त रूप से बुधवार को छापेमारी की गई। दुकान के संचालक महंथ प्रसाद पुत्र स्व. जगतराम निवासी शाहपुर थाना इटवा जिला सिद्धार्थनगर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने कबूला कि आइआरसीटीसी की वेबसाइट से फर्जी पर्सनल आइडी लगाकर टिकट बनाता है और उसे महंगे दर पर बिक्री कर देता है। मौके से बरामद हुए अभिलेख में पता चला कि आरोपित अब तक 3388 ई-टिकट तैयार कर चुका है। जिसकी कीमत करीब 66 लाख रुपये आंकी गई है। रिकार्ड को जब्त कर लिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि दुकान से आरोपित की ओर से रेल ई-टिकट बनाने में प्रयुक्त किए जा रहे एक लैपटाप, एक प्रिटर और दो मोबाइल बरामद किया गया है। कुछ नगद रुपये भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपित महंथ प्रसाद के अलावा उसके अन्य सहयोगी भी हैं। जिनकी तलाश जारी है। इन सभी के खिलाफ रेसुब पोस्ट बस्ती में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरोह के अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। टीम में आरपीएफ के उप निरीक्षक सुनील कुमार कसाना, कांस्टेबल मुन्ना कुमार शाह, सुशील कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, कुशल पाल सिंह व अपराध सूचना शाखा गोरखपुर क्षेत्र के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी शंकर यादव व हेड कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी