आरपीएफ जवानों ने बच्चों संग मनाया स्थापना दिवस

गरीब कल्याण दिवस पर जनआरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा कोविड टीकाकरण कराया जाएगा। सभी प्रकार के ऋण कृषि यंत्र पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री धात्री महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को पोषाहार वितरित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:28 PM (IST)
आरपीएफ जवानों ने बच्चों संग मनाया स्थापना दिवस
आरपीएफ जवानों ने बच्चों संग मनाया स्थापना दिवस

बस्ती : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 35 साल पूर्ण होने पर सोमवार को आरपीएफ पोस्ट बस्ती में कार्यक्रम हुआ। आरपीएफ कर्मियों ने बच्चों संग नाश्ता किया। मिठाई का वितरण कर स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाते हुए यादगार बनाया। आरपीएफ कर्मियों ने श्रमदान भी किया।

आरपीएफ ने पहले सामूहिक परेड का आयोजन किया। इसके बाद चाइल्ड लाइन बस्ती के लावारिस बच्चों के साथ नाश्ता किया। सभी बालकों को किताब, कापी, पेन, पेंसिल और अन्य सामग्री का वितरण किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि शाम को बैरक में सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया। कहा कि सुरक्षा बलों ने सेवा और निष्ठा से प्रत्येक परिस्थिति में अपने कर्तव्य को बखूबी अंजाम दिया है। भारतीय रेल यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध आरपीएफ के सभी जवानों को रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई। संजय कुमार पाल, सुनील कुमार कसाना, दिलीप कुमार, रविद्र सिंह, मुन्ना कुमार शाह, कमलेश चौबे, इंद्रजीत गिरि, शेर बहादुर प्रजापति, गिरीश चंद्र, व्यास मुनि यादव मौजूद रहे।

25 को मनाया जाएगा गरीब कल्याण दिवस, लगेगा मेला

जनपद में गरीब कल्याण दिवस 25 सितंबर को मनाया जाएगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। बताया कि इस दिन समस्त विकास खंडों में गरीबों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

गरीब कल्याण दिवस पर जनआरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा कोविड टीकाकरण कराया जाएगा। सभी प्रकार के ऋण, कृषि यंत्र, पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री, धात्री महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को पोषाहार वितरित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, उज्ज्वला-2 योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने इसके लिए सीएमओ, पीडी, उपायुक्त, श्रम एवं रोजगार, एनआरएलएम, पशुपालन, कृषि, जलनिगम, आपूर्ति, सेवायोजन, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण अन्य विभाग के अधिकारियों को मेले के संबंध में आयोजन में आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी