रोडवेज कर्मी की मौत,263 कैदी समेत 307 नए कपॉजिटिव

बीआरडी जिला अस्पताल के ट्रूनेट जांच मशीन से जारी की गई रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:01 AM (IST)
रोडवेज कर्मी की मौत,263 कैदी समेत 307 नए कपॉजिटिव
रोडवेज कर्मी की मौत,263 कैदी समेत 307 नए कपॉजिटिव

बस्ती : मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल के ट्रूनेट जांच मशीन व एंटीजन जांच किट से 2009 की रिपोर्ट जारी की गई। 1702 निगेटिव जबकि जिला कारागार में 263 कैदियों के साथ 307 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मेडिकल कालेज बस्ती में भर्ती संक्रमित रोडवेज कर्मी 59 वर्षीय विनय कुमार श्रीवास्तव निवासी पिकौरा शिवगुलाम की मौत हो गई। वह बीते 31 जुलाई को एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाए गए थे।

जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1718 पहुंच गई है। संक्रमितों को लेवल-वन अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली व परशुरामपुर में शिफ्ट कराया गया है। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 36 हो गई है। अब तक 827 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 870 हो गई है। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बहादुरपुर के बभनियाय में एक ही परिवार के आठ लोग, चितरगड़िया दुबौली दूबे, संसारपुर फुटहिया, कटरुआ, इटैली, खौरहवा, पांडेय बाजार, फारेस्ट कालोनी, हर्रैया हनुमानगढ़ी, पिपरा काजी, आंबेडकरनगर वार्ड में संक्रमित पाए गए हैं। डाक बंगला, दक्षिण दरवाजा, तेनुआ, किधारीपुर, साकेतपुर मड़वानगर, मनहनडीह, पुराना डाकखाना, मेंहरदा पुरवा, गगहा, पुरैना, बाघवपुर में पॉजिटिव मिले हैं। 263 और कैदी संक्रमित मिले

एसीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि मंगलवार को 660 कैदियों की हुई जांच में 263 संक्रमित पाए गए। शेष की रिपोर्ट निगेटिव रही। इससे पहले सोमवार को 374 की जांच हुई थी, जिसमें 191 पॉजिटिव पाए गए थे। इस तरह अब तक जिला कारागार में 454 कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक संतलाल यादव ने बताया जिला कारागार में कुल 1250 कैदी है। संक्रमित कैदियों को जिला कारागार में बनाए गए अस्थायी एल-वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी