बढ़ गई लखनऊ की दूरी और किराया

करीब 48 रुपये किराया अधिक लग रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:34 PM (IST)
बढ़ गई लखनऊ की दूरी और 
किराया
बढ़ गई लखनऊ की दूरी और किराया

जासं. बस्ती : फोरलेन पर रूट डायवर्जन होने के चलते बस्ती रोडवेज डिपो की बसें डायवर्ट होकर लखनऊ की ओर आ जा रही हैं। रोडवेज डिपो की बसें बस्ती से डुमरियागंज, गोंडा, बाराबंकी होते हुए लखनऊ के लिए चली। बड़ेवन चौराहा थाना क्षेत्र कोतवाली से डुमरियागंज की ओर वाहनों को डायवर्ट किया गया है। बस्ती से आंबेडकरनगर, सुल्तानपुर की ओर जाने वाले वाहनों को फुटहिया चौराहा थाना नगर से कलवारी-टांडा मार्ग पर आंबेडकरनगर की ओर डायवर्ट किया गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आरपी सिंह ने कहा अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के चलते बसें डायवर्ट करके भेजी जा रही हैं। करीब 48 रुपये किराया अधिक लग रहा है। 42 से 45 किमी बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी