रोडवेज बस ने कंटेनर को मारी ठोकर, छह घायल

सड़क हादसे में घायलों में बस चालक व परिचालक भी शामिल हैं। हाईवे पर नगर थाना अंतर्गत फुटहिया ओवरब्रिज के पास हादसा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:30 PM (IST)
रोडवेज बस ने कंटेनर को मारी ठोकर, छह घायल
रोडवेज बस ने कंटेनर को मारी ठोकर, छह घायल

जागरण संवाददाता गोटवा, बस्ती : हाईवे पर नगर थाना अंतर्गत फुटहिया ओवरब्रिज के निकट आगे चल रहे डाक पार्सल वाले कंटेनर से परिवहन निगम की बस टकरा गई। हादसे में बस के चालक, परिचालक सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बुधवार को दिन में गोरखपुर से मथुरा जा रही बस्ती डिपो की रोडवेज बस जैसे ही नगर थानाक्षेत्र के फुटहिया ओवरब्रिज के पास पहुंची वह अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक का बस से नियंत्रण हटा तो वह आगे जा रहे डाक पार्सल कंटेनर से भिड़ गई। हादसे में बस का चालक पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत घरसोहिया गांव के दिनेश चंद्र पांडेय, परिचालक संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत धरमपुरा गांव के रामकृष्ण मिश्र, बस यात्री संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाना अंतर्गत परसा शुक्ल गांव के सत्यप्रकाश त्रिपाठी, गोरखपुर जनपद के झंगहा थाना अंतर्गत डुमरी गांव के अर्जुन, बस्ती जनपद के हर्रैया थाना अंतर्गत भदासी गांव की भानमती और पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत मंगल बाजार की किरन घायल हो गईं। सभी को फुटहिया पुलिस चौकी प्रभारी दिनेशचंद्र मिश्र, हेड कां. सुनील श्रीवास्तव, कां. प्रवीण चौरसिया, अभिषेक कुमार, विशाल मिश्र ने एनएचएआइ की एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस में 14 यात्री सवार थे। घायलों को छोड़ अन्य को बस्ती डिपो की दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया।

chat bot
आपका साथी