शहर से लेकर गांव तक पानी ही पानी

बारिश के चलते नगर के बाहरी इलाकों की सड़कें जलमग्न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:09 AM (IST)
शहर से लेकर गांव तक पानी ही पानी
शहर से लेकर गांव तक पानी ही पानी

जासं.बस्ती: शहर से लेकर लेकर गांव तक बारिश से पानी ही पानी नजर आया। शहरी क्षेत्र में जलजमाव के चलते लोगों को काफी परेशानी हुई।

उमस और गर्मी से परेशान लोगों को मंगलवार को दिन में हुई बारिश से राहत मिल गई थी। रात में बारिश फिर से शुरू हुई जो बुधवार को पूरे दिन होती रही। दिन में हुई मूसलाधार बारिश से खेतों में पानी लग गया। यह बारिश खेती विशेषकर धान की फसल के लिए काफी लाभप्रद है। शहर के बाहरी इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं।

यह बारिश जिले के सभी क्षेत्रों में होने की खबर है। तरफ कप्तानगंज,हर्रैया, दुबौलिया, मुंडेरवा, बनकटी सहित सभी इलाकों में खेतों में पानी लगन से धान की फसल खराब होने और गिरने के आसार बढ़ गए हैं।

chat bot
आपका साथी