सालभर में ही उखड़ने लगीं सड़क की गिट्टियां

यदि सड़क निर्माण के समय ही गुणवत्ता का ध्यान दिया गया होता तो ऐसा नहीं होता।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:59 PM (IST)
सालभर में ही उखड़ने लगीं सड़क की गिट्टियां
सालभर में ही उखड़ने लगीं सड़क की गिट्टियां

जागरण संवाददाता,भानपुर, बस्ती : जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सड़क निर्माण में मानक का ख्याल न रखने के कारण सालभर के अन्दर ही गिट्टियां उखड़कर बिखर गईं। ग्रामीणों ने अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है। वर्षों बाद खड़ंजा सड़क पर बैदौला से परसा लंगड़ा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा 1.5 किमी. कार्य शुरू हुआ तब आसपास गांव के लोगों में पक्की सड़क पर चलने की उम्मीद दिखी, मगर निर्माण के कुछ दिन बाद ही परसोहिया गांव के पोखरे से 300 मीटर तक सड़क से गिट्टियां उखड़ने लगी। गांव निवासी पवन शर्मा, रामप्रकाश मिश्र, अजय मिश्र, संजय पाण्डेय, पुजारी प्रसाद, उपेन्द्र, शोभनाथ आदि ने बताया निर्माण कार्य मे लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है।

chat bot
आपका साथी