2235 लोगों की जारी हुई रिपोर्ट, सभी निगेटिव

प्रभारी सीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि जिले में केवल एक सक्रिय मरीज है। कोरोना संक्रमण से मंगलवार को किसी भी व्यक्ति के मौत की पुष्टि नहीं हुई है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11713 है। अब तक 11367 संक्रमित कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:30 PM (IST)
2235 लोगों की जारी हुई रिपोर्ट, सभी निगेटिव
2235 लोगों की जारी हुई रिपोर्ट, सभी निगेटिव

बस्ती : जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से गिरा है, जिसका असर जिले में दिख रहा है। तीसरे दिन मंगलवार को भी किसी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है जो राहत भरी खबर है। जिले में 2235 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट जारी की गई जिसमें सभी निगेटिव मिले हैं।

प्रभारी सीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि जिले में केवल एक सक्रिय मरीज है। कोरोना संक्रमण से मंगलवार को किसी भी व्यक्ति के मौत की पुष्टि नहीं हुई है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11713 है। अब तक 11367 संक्रमित कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रभारी सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक 330 की मौत हो चुकी है। अभी भी 11 हजार 230 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। प्रभारी सीएमओ ने बताया कि कोरोना जांच के लिए अब तक सात लाख 40 हजार 802 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से सात लाख 29 हजार 572 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें सात लाख 17 हजार 859 निगेटिव मिले हैं। कोविड जांच के लिए विभिन्न स्वास्थ्य टीमों की ओर से शहर और गांवों में कैंप लगाकर 2207 सैंपल लिए गए। इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर जांचें शामिल हैं। वहीं शहर में नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा की देखरेख में कोविड जांच के लिए लोगों के सैंपल लिए गए। प्रभारी सीएमओ ने बताया कि इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बड़ेवन ओवरब्रिज के पास और रोडवेज परिसर में भी कोविड जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। प्रभारी सीएमओ ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नियमित मास्क लगाएं।

chat bot
आपका साथी