2738 लोगों की आई रिपोर्ट, सभी निगेटिव

कार्यक्रम का उद्घाटन 51 बार रक्दान करने वाले ग्रामीण बैंक के अधिकारी राजेश श्रीवास्तव सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर बृजेन्द्र कुमार एवं सूबेदार अनूज राणा ने संयुक्त रूप से किया। रोटरी सचिव राटेरियन एसके त्रिपाठी ने कहा रक्त दान शिविर अब हर तीन माह पर आयोजित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:26 PM (IST)
2738 लोगों की आई रिपोर्ट, सभी  निगेटिव
2738 लोगों की आई रिपोर्ट, सभी निगेटिव

बस्ती : कोरोना संक्रमण से मुक्त जनपद में आठवें दिन भी कोई संक्रमित नहीं मिला है, जो राहत देने वाली खबर है। रविवार को 2738 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें सभी निगेटिव हैं। कोई सक्रिय केस जिले में नहीं है।

जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11712 है। सीएमओ डा.अनूप कुमार ने बताया कि जिले में कोई सक्रिय केस नहीं है। अब तक 11367 संक्रमित कोरोना स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 12 हजार चार लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। सीएमओ ने बताया कि कोरोना जांच के लिए अब तक सात लाख 17 हजार 252 सैंपल लिए गए जिसमें से सात लाख पांच हजार 248 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें छह लाख 93 हजार 536 निगेटिव मिले हैं। कोविड जांच के लिए विभिन्न स्वास्थ्य टीमों की ओर से शहर और गांवों में कैंप लगाकर 2964 सैंपल लिए गए। इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर जांचें शामिल है। शहर में नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा की देखरेख में कोविड जांच के लिए लोगों के सैंपल लिए गए। सीएमओ ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बड़ेवन और रोडवेज पर भी कोविड जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। लोग सावधानी बरतें। बाजार में बचाव के साथ खरीदारी करें।

जिला अस्पताल में 21 लोगों ने किया रक्तदान

कारगिल विजय दिवस की स्मृति में रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन एवं इनरह्वील क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव एवं आशा अग्रवाल की अगुवाई में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित कर बलिदानी सैनिकों को याद किया। इस मौके पर 21 लोगों ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन 51 बार रक्दान करने वाले ग्रामीण बैंक के अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर बृजेन्द्र कुमार एवं सूबेदार अनूज राणा ने संयुक्त रूप से किया। रोटरी सचिव राटेरियन एसके त्रिपाठी ने कहा रक्त दान शिविर अब हर तीन माह पर आयोजित किया जाएगा। 18 साल के उज्ज्वल खंडेलवाल,प्रीता खंडेलवाल,मुकेश खंडेलवाल,डा.अजीत श्रीवास्तव राज ने अन्य रक्तदाताओं को प्रेरित किया। सूरज, रोशन, सुजान थापा, राम निवास चौधरी, अनूप कुमार पांडेय, छिवया खंडेलवाल, सुपेन्द्र पाल सिंह, मनीष दुबे, सुचिता श्रीवास्तव सहित अन्य ने रक्तदान किया।

रक्तदाताओं को रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्रक देकर सम्मानित किया गया। सबसे अधिक 51 बार रक्तदान करने वाले राजेश श्रीवास्तव को अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रो. प्रमोद गाडिया, रो. देवेंद्र श्रीवास्तव, रो. रामविनय पांडेय, डा. डीके गुप्ता, प्रदीप सिंह, पुनीत पांडेय, विवेक वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, डा. रमा शर्मा, डा. निधि गुप्ता, इनरह्वील क्लब के दीपा खंडेलवाल, सुमन मोदी, मनमोहन श्रीवास्तव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी