परिनिर्वाण दिवस पर डा. आंबेडकर को किया नमन

कहीं झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली गई तो कहीं गोष्ठी कर उनके योगदान पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:39 PM (IST)
परिनिर्वाण दिवस पर डा. आंबेडकर को किया नमन
परिनिर्वाण दिवस पर डा. आंबेडकर को किया नमन

बस्ती: जिले में डा. भीमराव आंबेडकर को उनके 66वें परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को नमन किया गया। डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कहीं झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली गई तो कहीं गोष्ठी कर उनके योगदान पर चर्चा की गई।

अखिल भारतीय बाबा साहब आंबेडकर समाज सुधार समिति बुद्ध बिहार हर्रैया में गोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति के संचालक आरबी त्रिशाल ने भगवान बुद्ध व डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व श्रद्धांजलि दी। समिति के संचालक ने कहा कि बाबा साहब ने वंचित व शोषितों की लड़ाई लड़कर उनको उनका हक दिलाया है। बौद्ध अरविद पटेल ने कहा कि बाबा साहब वंचित और शोषितों के मसीहा थे। अध्यक्षता रघुबीर भारती व संचालन बुद्ध प्रकाश गौतम ने किया है। आर.टी. गौतम, लल्लू सिंह, सरयू प्रसाद, रघुवीर भारती, गोलू गौतम आदि मौजूद रहे। कुदरहा के देवरिया गांव में उदयेभान की अगुवाई में झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी देवरिया गांव से निकलकर जनवल, गाना, रामपुर, डिहवा, मंधरपुर, लोनहा, राजपुरा, पांऊ, गायघाट होते हुए पुन: देवरिया गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। रामप्रसाद गौतम व मनमोहन की टीम ने भावनात्मक गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष रामकेश भारती, पूर्व प्रधान राजाराम, हरिशंकर , सुनील गौतम, उमेश भारती, राम भरत, आजाद, रामदास गौतम, बजरंगी आदि मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महसों नगर इकाई द्वारा विजय प्रताप इंटर कालेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार योगाभ्यास भी कराया गया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार राय, उप प्रधानाचार्य अजय कुमार व आदित्य नारायण गोस्वामी ने विचार व्यक्त किए। विपिन मिश्रा, उदय भान, मयंक मिश्रा, दुर्गेश निषाद, नितिन, विकास कन्नौजिया, नगर सह मंत्री जय गौड़,जिला सह संयोजक आनंद शुक्ला मौजूद रहे। कुदरहा विकास क्षेत्र के विसेनपुर गांव में प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

..................................

बाबा साहेब का जीवन समूचे विश्व के लिए प्रेरणास्त्रोत: संजय

रुधौली, बस्ती: रुधौली में आयोजित कार्यक्रम में विधायक संजय प्रताप जायसवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन समूचे विश्व के लिए प्ररेणा स्रोत है। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय नारायण तिवारी, सुजीत सोनी, सुधीर सिंह, बलराम तिवारी, विजय कुमार पाण्डेय राजू, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन धीरसेन निषाद की अगुवाई में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गई। प्रेम प्रकाश पटेल, मोहन श्रीवास्तव, प्रेम सागर, अमरजीत, रवि कुमार, संजय, राजेश, हरेंद्र, अवनीश, राज सिंह आदि मौजूद रहे। मूड़ाडीहा उर्फ भोपालपुर में प्रवीण चौधरी, गंधरिया गजराज,पैड़ा में अरुण राजभर ने माल्यार्पण कर नमन किया।

.................

chat bot
आपका साथी