चयनित शिक्षक नियुक्त पत्र के लिए अपर एसडीएम से मिले

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन अपर एसडीएम को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:21 PM (IST)
चयनित शिक्षक नियुक्त पत्र के लिए अपर एसडीएम से मिले
चयनित शिक्षक नियुक्त पत्र के लिए अपर एसडीएम से मिले

जागरण संवाददाता, बस्ती : 69000 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए चयनित शिक्षकों ने गुरुवार को नियुक्ति पत्र पाने से शेष बचे अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग उठाई है। चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार ने 31661 पदों पर नियुक्ति पत्र बांटकर यह साबित कर दिया है कि योग्यता का कभी भी हनन नहीं होने पाएगा। लेकिन सरकार से अनुरोध है कि शेष बचे अभ्यर्थियों के लिए कोर्ट से रिजर्व आर्डर जल्द निकलवाकर उन्हें नियुक्ति पत्र जल्द बांटा जाए।

शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपर एसडीएम सुखवीर सिंह से मिला। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि कोर्ट ने जो सुरक्षित आर्डर रखा है उसे सरकार अब प्रयास करते हुए निकलवाए, ताकि 37339 शेष बचे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जल्द मिल सके। कहा कि नियुक्ति पत्र न मिलने से खुद के साथ परिवार के भी सदस्य मानसिक अवसाद में जा रहे हैं। इसलिए कोर्ट से आर्डर डिलीवर कराया जाए। इस दौरान दिनेश मौर्य, करन सिंह, अवनीश ओझा, दीपक चौधरी, उत्तम कुमार दूबे, रविकांत यादव, सत्य नारायन, पूजा गुप्ता, सरिता प्रजापति, वीरेंद्र कुमार, विपिन सिंह, अजीत, प्रदीप मौर्य, अमित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी