रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महोत्सव का समापन

दिन भर विविध कार्यक्रमों के बाद रात में नृत्य और गीतों का कार्यक्रम हुआ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:04 PM (IST)
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महोत्सव का समापन
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महोत्सव का समापन

बस्ती: चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के दूसरे पड़ाव हनुमानबाग चकोही में सोमवार को आयोजित एक दिवसीय हनुमानबाग महोत्सव का समापन मध्य रात्रि को हुआ। दिन भर विविध कार्यक्रमों के बाद रात में नृत्य और गीतों का कार्यक्रम हुआ। लोक गायक गयालाल यादव के बिरहा के समापन के बाद स्कूली बच्चो ने प्रतिभा दिखाई। भोजपुरी गायक व फिल्मस्टार चिन्टू द्वारा एक से बढ़ कर एक गाने सुनाए गए। प्रवीण कुमार,राजेश ¨सह,अनिल कुमार ¨सह,रघुराज पांडेय,दिनेश ¨सह,विनोद पाठक,श्री निवास पाठक,अरूण ¨सह,अखिलेश ¨सह बब्लू,सत्येंद्र पाठक, मुन्ना पाठक,हनुमत प्रसाद मिश्रा,ओमप्रकाश शुक्ला,राजेश राजभर,जगदंबा प्रसाद पांडेय,अजय तिवारी मौजूद रहे। संयोजक प्रेमसागर पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया। राम विवाह उत्सव के दौरान मेले का आयोजन

जासं.दुबौलिया, हर्रैया, बस्ती: दुबौलिया क्षेत्र के रामलीला मैदान में श्रीराम विवाह समिति की तरफ से मेले का आयोजन किया गया। मेले में जहां भगवान रामचंद्र द्वारा धनुष तोड़ने, परशुराम व लक्ष्मण संवाद का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया। वहीं लोगों ने मेले आनंद लिया। परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन देखने व सुनने के लिए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। बच्चों ने खिलौने खरीदने के साथ झूला झूलने का मजा लिया। दुबौलिया पुलिस पूरी तत्परता से लगी रही। रात्रि में कलाकारों ने अहिल्या उद्धार का मंचन किया। भगवान राम द्वारा रास्ते में पाषाण बनी गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या का उद्धार किया एवं वह नारी के रूप में प्रकट हुई। जितेंद्र सोनी,सत्यवान, सियाराम, मंगल प्रसाद, बिनय सोनी, बुद्धिसागर, अनिल गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी