जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठी वशिष्ठनगरी

शहर के तिराहे व चौराहों को केसरिया पताका से सजाया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:05 AM (IST)
जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठी वशिष्ठनगरी
जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठी वशिष्ठनगरी

बस्ती: जैसे ही अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि व शिलापूजन हुआ वशिष्ठनगरी में जयश्रीराम गूंज उठा। चहुंओर उल्लास नजर आया। लोगों ने केसरिया रंग के ध्वज पताकों से अपने घर व प्रतिष्ठान को सजा रखा था । उत्साहित लोगों ने पटाखा फोड़कर खुशी का इजहार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव कार्यक्रम देखने के लिए लोग टीवी और मोबाइल से चिपके रहे।

बस्ती शहर के प्रमुख तिराहों और चौराहों पर केसरिया पताका लगाया गया । कई स्थानों पर रंग बिरंगे गुब्बारे भी लगाए गए । बड़ेवन ओवरब्रिज के नीचे पुलिस चौकी से सटे रेलिग को रंग बिरंगे विद्युत झालरों से सजाया गया ।

धार्मिक अनुष्ठान व सुंदर कांड का पाठ किया

कुदरहा ब्लाक के इजरगढ़ स्थित शिवमंदिर पर संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस मौके पर विपेंद्र सिंह बबलू, नागेंद्र सिंह, बजरंगी सिंह, हीरा सिंह, श्याम सुंदर, राजेश यादव, अमरजीत सिंह, राजाराम यादव आदि मौजूद रहे। श्रीराम जानकी मंदिर(हनुमान गढ़ी) गायघाट में श्रीराम चरित मानस का पाठ किया गया। मुख्य यजमान रविद्र नाथ त्रिपाठी आचार्य शुभम आदि मौजूद रहे। श्रीराम जानकी मंदिर कुदरहा के महंथ बाबा संतराम दास ने धार्मिक अनुष्ठान किया। कुदरहा के भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पासवान की अगुवाई में केसरिया पताका लगाया गया। व्यापारी नेता सुभाषचंद्र शुक्ल ने परिवार के सदस्यों के साथ भजन कीर्तन किया । भाजपा नगर अध्यक्ष नंद किशोर साहू ने लोगों के बीच मिष्ठान का वितरण किया।

........

ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा उत्साह

ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के बीच उत्साह देखा गया। सल्टौआ प्रतिनिधि के अनुसार देईपार पड़ाव पर भाजपा मंडल प्रभारी नरेंद्र तिवारी चंचल व मंडल अध्यक्ष राम नेवास गिरी की देखरेख में प्रसाद वितरित किया गया। दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार धर्मूपुर काली मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ, विशेषरगंज राम जानकी मंदिर पर भजन-कीर्तन, बेदपुर ग्राम पंचायत में प्रधान मनीषा देवी एवं प्रधान प्रतिनिधि उमाशंकर साहू ने तय समय पर ही काली मंदिर के भूमि पूजन के साथ मंदिर का शिलान्यास कराया। कलवारी प्रतिनिधि के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में जगह जगह राम नाम जप व भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया।

बच्चों ने रंगोली सजा मनाई खुशियां

राम मंदिर निर्माण को लेकर बच्चों ने सोमेश्वरनाथ धाम पाऊं के परिसर मे रंगोली सजा कर खुशियां मनाई। रुधौली प्रतिनिधि के अनुसार कान्हरापर गांव में राम मंदिर में, रुधौली थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में ग्रामीणों ने सुंदरकांड का पाठ किया। राजकुमार सोनी द्वारा बालेश्वरी नगर वार्ड में दीपोत्सव व सुंदरकांड का आयोजन किया गया। हसनी हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चन में सोनू मिश्रा,रंपत यादव,राजन यादव,बीरु चौधरी, इन्द्रजीत यादव सहित लोग मौजूद रहे। साऊंघाट के पड़िया खास में सुंदरकांड पाठ व भंडारा का आयोजन किया गया। रामकुमार वर्मा, तिलक राम ,दिनेश, रिकू, प्रेम, अनिल, अंजनी, नंदन, राम सुरेश व लालजी मौजूद रहे। महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार हनुमानगढ़ी परिसर में सुंदरकांड पाठ किया गया। मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी देवकान्त मिश्र ने पूजन अर्चन किया। धर्मेंद्र कसौधन,हरेंद्र तिवारी,योगेश मिश्र,पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे। परशुरामपुर प्रतिनिधि के अनुसार पुजारी राजूदास,भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस ने मंगलवार को क्षेत्र के श्रृंगी नारी में स्थित शांता देवी मंदिर परिसर को गुब्बारों, पताका व दीप मालाओं से सजा कर रामचरित मानस पाठ शुरू किया जो बुधवार को यज्ञ हवन तथा भंडारे के साथ पूर्ण हुआ। इस मौके पर घनश्याम शुक्ल, बृजराज शुक्ल, सुनील तिवारी, संतोष पांडेय, देव दीपक पाण्डेय, शिवमंगल पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी