कोरोना से लड़ने संबंधी सभी तैयारियां पूरी

जीआइसी स्कूल के पास पार्किंग स्थल बनाया जाना है। यहां सड़क की पटरियों पर अतिक्रमणकारी काबिज है। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ईओ अखिलेश त्रिपाठी टीम के साथ पहुंचे। जीआइसी से इंदिरा नगर कालोनी तक अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दुकानों को ढहाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:53 PM (IST)
कोरोना से लड़ने संबंधी सभी तैयारियां पूरी
कोरोना से लड़ने संबंधी सभी तैयारियां पूरी

बस्ती : कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज के चिकित्सा इकाई ओपेक चिकित्सालय कैली में जेडी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गोरखपुर डा. एके गर्ग की देखरेख में व्यवस्था को परखा गया। प्रधानाचार्य डा. मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना से लड़ने संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण हैं। हास्पिटल में 110 बेड पर आक्सीजन पाइपलाइन समेत वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 50 बेड पीडियाट्रिक आइसीयू है। कर्मियों को प्रशिक्षित कर दिया गया है।

कोरोना से ग्रसित किसी बच्चे को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज कैसे पहुंचाया जाएगा इसका तरीका बताया गया। बताया गया कि कोरोना मरीज को 10 मिनट के भीतर पूरी प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए भर्ती करके आक्सीजन देना होता है। पूर्वाभ्यास में पांच मिनट में मरीज को आक्सीजन उपलब्ध कराया गया, फिर उसे जांच के बाद आइसीयू में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सक पहुंचे और पूरी जांच के बाद इलाज शुरू की। वेंटिलेटर आदि की सुविधा कैसे दी जाएगी, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। दवा के बाद मरीज कवर कर रहा है कि नहीं इसे भी देखा गया। रिकवर के बाद कैसे उसे अन्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा, इसकी भी जानकारी दी गई। सीएमएस डा. समीर श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी डा. अनिल कुमार यादव, पीआइसीयू इंचार्ज डा. अलका शुक्ला, पीडियाट्रिक डा. पुरुषोत्तम, डा. अरुणेश आदि मौजूद रहे।

जीआइसी के पास हटाया गया अतिक्रमण

नगर पालिका की ओर से शहर के जीआइसी स्कूल के पास पार्किंग स्थल बनवाने के लिए पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई।

जीआइसी स्कूल के पास पार्किंग स्थल बनाया जाना है। यहां सड़क की पटरियों पर अतिक्रमणकारी काबिज है। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ईओ अखिलेश त्रिपाठी टीम के साथ पहुंचे। जीआइसी से इंदिरा नगर कालोनी तक अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दुकानों को ढहाया गया। अतिक्रमणकारी अपने सामान को सहेजने लगे। ईओ ने चेतावनी दिया कि दोबारा यहां कोई अतिक्रमण नहीं करेगा। जो अतिक्रमण करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी