बागी प्रत्याशियों पर सबकी नजर

बागियों के खिलाफ कार्रवाई के इंतजार में घोषित प्रत्याशी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:48 PM (IST)
बागी प्रत्याशियों पर सबकी नजर
बागी प्रत्याशियों पर सबकी नजर

जागरण संवाददाता, दुबौला, बस्ती : जिले में पंचायत चुनाव को लेकर गांव, गलियों एवं चौराहों पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। चुनावी मैदान में भाग्य आजमाने वालों ने नामांकन पत्रों की खरीद कर ली है। आज और कल नामांकन करेंगे। इस बार सभी प्रमुख दलों ने जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी उतारे हैं। घोषित प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटे हैं। पार्टी की नीतियों का बखान और अपनी कार्य योजना प्रस्तुत कर रहे हैं। पार्टी बैनर के सहारे जीत का कयास लगा रहे दावेदारों को उनके ही पार्टी के बागी खटक रहे हैं। पार्टियों के तमाम प्रयासों के बाद भी अधिकांश क्षेत्रों से सभी दलों से जुड़े लोग अब निर्दल चुनाव मैदान में हैं।

सत्ताधारी दल भाजपा के सूत्रों की मानें तो सप्ताह भर पूर्व ही घोषित प्रत्याशियों से उनके क्षेत्र के उन लोगों की सूची मांगी गई थी, जो पार्टी में होने के बाद भी निर्दल मैदान में हैं। शुरुआती कुछ दिनों तक तो माननीय बागियों को मनाने में जुटे थे, लेकिन कुछ खास सफलता उनको भी नहीं मिली। कुछ माननीयों के तो फोन न उठाने और भूमिगत होने की चर्चा भी गर्म है। घोषित प्रत्याशियों को लगातर यह आश्वासन दिया जाता रहा कि धैर्य रखिए बाकी लोगों को समझाकर बैठा दिया जाएगा। निर्दल प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के दौरान पार्टी का इस्तेमाल करने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। ऐसे में सबसे बड़ा संकट दलीय प्रत्याशियों के लिए है। बागी मैदान में उतरे तो खुद के साथ उनकी भी नैय्या डूबो देंगे। फिलहाल सबकी नजर बागी बनकर निर्दल मैदान में कूदे दावेदारों के नामांकन और पार्टी की ओर से जाने वाली उनके खिलाफ कार्रवाई पर आकर टिक गई है।

chat bot
आपका साथी