राकेश बने महासचिव व जीतेंद्र ब्लाक अध्यक्ष

बस्ती राष्ट्रीय लोकदल की जिला इकाई की बैठक रुधौली स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर हुई। इसमें पाट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:03 PM (IST)
राकेश बने महासचिव व जीतेंद्र ब्लाक अध्यक्ष
राकेश बने महासचिव व जीतेंद्र ब्लाक अध्यक्ष

बस्ती: राष्ट्रीय लोकदल की जिला इकाई की बैठक रुधौली स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर हुई। इसमें पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा की गई, उसके बाद जिला इकाई का विस्तार हुआ।

राकेश यादव, दिवाकर विक्रम सिंह को जिला महासचिव, अजय पाल, राघवेंद्र चौधरी को जिला सचिव, वीरेंद्र चौधरी को रामनगर, बब्लू चौधरी को रुधौली, जीतेंद्र उपाध्याय को सल्टौआ ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने नए पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में बताया। रुधौली विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित चुनाव अभियान समिति के जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। रालोद के राष्ट्रीय युवा महासचिव राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर जयंत चौधरी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है।

प्रदेश युवा महासचिव अजय सिंह ने कहा यूपी में जनता को न्याय नही मिल रहा है। सरकारी कर्मचारी, अफसर पुलिस सब सत्ता के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं। शिवकुमार गौतम, रहमान खान, वकास अहमद, सुजीत कुमार शुक्ला, अतुल सिंह, बब्बू खान, रवि तिवारी, चुन्नू राय, दिलीप चौधरी, दूधराम पटेल, राजन सिंह, लालू यादव मौजूद रहे।

--

प्रधान संघ की बैठक में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सम्मानित

जागरण संवाददाता बभनान, बस्ती: बुधवार को ब्लॉक सभागार में प्रधान संघ की बैठक में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कांति शुक्ला के प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ला को सम्मानित किया गया। प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा उर्फ बब्बू की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को माला पहनाकर सम्मानित किया किया।

बुधवार को ब्लॉक सभागार में प्रधान संघ के बैनर तले एक बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह ने गौर ब्लाक में संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया गया। प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ला ने कहा कि ग्राम प्रधानों के हर सुख दुख में वह शामिल होंगे। गांव में अच्छा कार्य करने वाले पांच प्रधानों को हर वर्ष सम्मानित किया जाएगा। ग्राम प्रधान गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का काम करें। इससे गांव की जनता के बीच उनका सम्मान बढेगा।

इस मौके पर प्रधान संघ की महामंत्री बिदू यादव, पूर्व प्रधान अब्दुल मलिक, अमरदीप शुक्ला, अमन शुक्ला, वरुण पांडेय, रामनरेश चौधरी ,पारस यादव, बसंत लाल तिवारी ,विशाल सिंह, राहुल तिवारी ,बालमुकुंद यादव, शमीम अहमद, अब्दुल कलाम, रामप्रताप ,राम प्रकाश शुक्ला, अजीत शुक्ला ,फूलचंद यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी