बारिश से जनजीवन प्रभावित,खेत-खलिहान पानी से भरे

बस्ती जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो उठा है। पिछले 36 घंटे से हो र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:55 PM (IST)
बारिश से जनजीवन प्रभावित,खेत-खलिहान पानी से भरे
बारिश से जनजीवन प्रभावित,खेत-खलिहान पानी से भरे

बस्ती : जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो उठा है। पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर पानी लग गया है। टूटी सड़कों पर जलभराव के चलते आवागमन प्रभावित हो गया है। तमाम स्थानों पर सड़कें तालाब बन गई हैं। सरकारी दफ्तरों और कालोनियों में जलजमाव होने से लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं।

शहर में कोतवाली थाना व फायर स्टेशन के अलावा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, जेडी आफिस, बिजली कार्यालय, महिला अस्पताल व उद्योग कार्यालय में जलभराव की समस्या ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। फायर स्टेशन व कोतवाली में पंपिग सेट लगाकर पानी निकाला गया। बभनगांवा, आवास विकास, रमेश्वरपुरी, शिवाकालोनी, गांवगोड़िया व बेलवाडाड़ी, मुरलीजोत, पुरानी बस्ती के पांडेय बाजार, बरदहिया क्षेत्र में जलभराव होने से समस्या खड़ी हो गई है। बड़ेवन ओवरब्रिज, कटरा बाइपास के पास जलभराव होने से समस्या हुई। निर्माणाधीन गनेशपुर, दुबौला, कप्तानगंज की सड़कों पर भी चलना मुश्किल हो गया है। नालियां जाम हैं,पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। बुधवार सुबह से बारिश शुरू हुई और गुरुवार को भी पूरे दिन होती रही।

---

122.0 मिली मीटर हुई बारिश : जिले में 122.0 मिली मीटर बारिश रिकार्ड किया गया है। लगातार बारिश से कच्चे मकानों के गिरने का डर है। बारिश से सड़कों पर आवागमन भी कम दिखा। अधिकतर लोग घरों में दुबके रहे। बारिश से धान, गन्ना व तिलहन की फसलों को नुकसान पहुंचा है। अगेती फसल बारिश व हवा के चलते खेत में गिर गए हैं, उत्पादन प्रभावित होगा। बारिश के चलते स्कूली बच्चों को समस्या हुई। वहीं डीएलएड परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को भी काफी समस्याएं हुई। परीक्षार्थी भीगते हुए केंद्रों पर पहुंचे।

---

शुक्रवार को भी होगी बारिश : कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया के अनुसार जिले में अगले 24 घंटे बारिश होने का अनुमान है। गुरुवार को तापमान गिरकर अधिकतम माइनस 4.8 के साथ 27 जबकि न्यूनतम तापमान माइनस 0.6 के साथ 24.5 रहा। बारिश के बाद मौसम ठंड हो गया है। गर्मी से लोगों को निजात मिल गई है।

chat bot
आपका साथी