महिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था देखने गए क्वालिटी मैनेजर को पीटा

अस्पताल में गंदगी की शिकायत पर जांच करने गए थे क्वालिटी मैनेजर तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया तीन पर केस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 11:56 PM (IST)
महिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था देखने गए क्वालिटी मैनेजर को पीटा
महिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था देखने गए क्वालिटी मैनेजर को पीटा

जागरण संवाददाता, बस्ती : महिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था देखने गए एनएचएम के क्वालिटी मैनेजर को आउटसोर्स के तहत कार्यरत कर्मियों ने पिटाई कर दी। हो-हल्ला होता देख आसपास खड़े लोग और अस्पताल के कर्मचारी भी पहुंच गए। बीच-बचाव किए। बाद में क्वालिटी मैनेजर ने कोतवाली थाना में तहरीर दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत जिला क्वालिटी मैनेजर धनंजय सिंह शुक्रवार को शाम करीब चार बजे महिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वार्ड और परिसर में सफाई कार्य को देखा। इसके बाद वह अभिलेखों का सत्यापन करने लगे। सफाई कार्य में लगाए गए कर्मियों की जब उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा तो उसी पर वहां कार्यरत प्राइम क्लीनिग आउटसोर्स के तहत कार्यरत सफाई सुपरवाइजर विजय शुक्ल, सफाई मैनेजर अमरेंद्र पांडेय व सफाईकर्मी शहाबुद्दीन मारपीट पर अमादा हो गए। बदसुलूकी भी किए। किसी तरह से वहां से बचकर बाहर निकले। बताया कि तत्काल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डा. सुषमा सिन्हा को घटना की जानकारी दी। बताया कि कोतवाली में तीनों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया कि महिला अस्पताल में सफाई कार्य निजी कंपनी के हाथ में है। उसकी निगरानी की जिम्मेदारी है। सफाई कार्य देखने गए हुए थे। उपस्थिति रजिस्टर व कुछ अभिलेख जब देखने लगे तो वहां मौजूद ये तीनों लोग मारपीट करने लगे। वहीं कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर विजय शुक्ल, अमरेंद्र पांडेय व शहाबुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। वहीं शनिवार को शाम साढ़े चार बजे के करीब चौकी इंचार्ज गांधीनगर जितेंद्र शाही अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पूछताछ किए। घटना की सीसी टीवी फुटेज की भी मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी