गरीब मरीजों की सेवा पुनीत कार्य : सीडीओ

रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन और इनरव्हील क्लब द्वारा रविवार को ग्रीन वैली एकेडमी में आयोजन हुआ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:40 PM (IST)
गरीब मरीजों की सेवा पुनीत कार्य : सीडीओ
गरीब मरीजों की सेवा पुनीत कार्य : सीडीओ

बस्ती: रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन और इनरव्हील क्लब द्वारा रविवार को ग्रीन वैली एकेडमी में आयोजित निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 700 मरीजों की जांच और परामर्श दिए गए। शिविर में 11 चिकित्सकों ने अलग-अलग रोगों के मरीजों की सघन जांच की। गरीब मरीजों को रोटरी परिवार की ओर से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराया जायेगा। शिविर में मधुमेह और ईसीजी जांच की भी व्यवस्था रही।

मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि गरीब मरीजों की सेवा पुनीत कार्य है। रोटरी ने निश्शुल्क शिविर लगाकर स्वागत योग्य रचनात्मक पहल किया है। भाजपा नेता पुष्कर मिश्र ने शिविर की सराहना करते हुये कहा कि इससे अनेक गरीब लोगों को अच्छे डाक्टरों को दिखाने का अवसर मिला। शिविर में डा. रविशंकर,डा. संदीप गुप्ता, डा. गनेश सेठ, डा. राजीव अग्रवाल, डा. मुदित मिश्र, डा. एस.एम. त्रिपाठी, डा. चन्द्रशेखर,डा. मो.अकलीम,डा.अनुप्रिया शर्मा ने हिस्सा लिया।

रोटरी क्लब जिलाध्यक्ष राम विनय पाण्डेय ने कहा कि रोटरी सेवा के क्षेत्र में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रही है। इनरव्हील अध्यक्ष कला अग्रवाल ने कहा कि गरीब निर्धन मरीजों की हर संभव सेवा की जायेगी। कार्यक्रम संयोजन में रोटरी के डा. केके ¨सह,डा.अश्विनी कुमार ¨सह, डॉ. अजीत प्रताप ¨सह, मयंक श्रीवास्तव, संगीता अग्रवाल, प्रमोद गाडिया, अखिलेश दूबे, तनवीर आलम,डा.डी.के. गुप्ता, महेन्द्र कुमार ¨सह,अपूर्व शुक्ल,एके ¨सह, ऋषभ राज,आशीष श्रीवास्तव, पुनीत पाण्डेय, प्रदीप ¨सह, देवेन्द्र श्रीवास्तव, सन्तोष ¨सह, अजय कुमार श्रीवास्तव,आनन्द गोयल,डा. एसके त्रिपाठी,डा.निधि गुप्ता, सरिता रूंगटा,कमल गाडिया,तूलिका, उमा,सरिता बथवाल आदि ने योगदान दिया। चित्रांश क्लब की ओर से मरीजों की सेवा हेतु चाय का प्रबन्ध किया गया। शिविर में राना दिनेश प्रताप ¨सह, राजेश चित्रगुप्त, सन्तोष ¨सह, मार्कण्डेय ¨सह, दुर्गेश श्रीवास्तव, मो. इस्माइल,डा.वीके त्रिपाठी उपस्थित रहे। मरीजों की एनसीसी कैडटों ने भी सेवा की।

chat bot
आपका साथी