आज रवाना होंगी पोलिग पार्टियां, कल होगा मतदान

सोमवार को पोलिग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:34 PM (IST)
आज रवाना होंगी पोलिग पार्टियां, कल होगा मतदान
आज रवाना होंगी पोलिग पार्टियां, कल होगा मतदान

जागरण संवाददाता, बस्ती : उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-अयोध्या खंड शिक्षक निर्वाचन की सारी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। जिले में 14 स्थानों पर वोट डाले जाएंगे। सोमवार को पोलिग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी और मंगलवार को वोट डाला जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में 13 ब्लाक समेत नगर पालिका में मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सोमवार को कलेक्ट्रेट से पोलिग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। मतदान कर्मियों की ट्रेनिग पूरी हो चुकी है। व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और एसडीएम ने संबंधित मतदान केंद्रों का दौरा कर चुके हैं। रिपोर्ट के आधार पर कहीं कोई कमी नहीं है। एक दिसंबर को वोट पड़ेगा। मतदान की गोपनीयता भंग करने पर पकड़ ले जाएगी पुलिस

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यदि कोई मतदाता मतदान संबंधी निर्देशों की अवहेलना करेगा या मतदान की गोपनीयता भंग करेगा तो संबंधित का मत पत्र वापस लेकर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मतपत्र पर पीठासीन अधिकारी टिप्पणी अंकित कर उसे रद करेंगे। दृष्टिबाधित एवं अशक्त लोगों को मतदान के लिए एक व्यक्ति को सहायक के रूप में ले जाने की अनुमति रहेगी। इसके लिए उसे मत को गोपनीय रखने का घोषणा पत्र नियत प्रारूप पर देना होगा। टेंडर वोट के लिए प्रारूप 15 में आवश्यक विवरण भरना होगा। यदि किसी मतदाता के पहुंचने पर उसका मतदान होना पाया जाता है तो पीठासीन अधिकारी सत्यता परखने के बाद वास्तविक मतदाता को निविदित्त (टेंडर) मत डालने की अनुमति प्रदान करेंगे। इसके लिए मतपत्र के गड्डी का अंतिम मतपत्र जारी किया जाएगा। अभ्याक्षेप मत (चैलेंज वोट) डालने के लिए प्रारूप 14 में आवश्यक विवरण भरा जाएगा। चैलेंज करने वाले अभिकर्ता को दो रुपये नकद फीस देनी होगी। पीठासीन अधिकारी संबंधित को रसीद भी उपलब्ध कराएंगे। आपत्ति सही होने पर संबंधित मतदाता को शिकायत पत्र के साथ पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी