औपचारिकता में निपट गया थाना समाधान दिवस

जिले में शनिवार को थानों पर आयोजित समाधान दिवस औपचारिकता में निपट गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:14 PM (IST)
औपचारिकता में निपट गया थाना समाधान दिवस
औपचारिकता में निपट गया थाना समाधान दिवस

बस्ती: जिले में शनिवार को थानों पर आयोजित समाधान दिवस औपचारिकता में निपट गया। समाधान दिवस पर आई शिकायतों के सापेक्ष मामलों का निस्तारण संतोषजनक नहीं रहा।

हर्रैया थाने पर आयोजित समाधान दिवस में कुल 6 मामले आए जिनमें से एक ही मामले का निस्तारण मौके पर हुआ। अध्यक्षता तहसीलदार जसीम अहमद व प्रभारी निरीक्षक कपिलमुनि ¨सह ने किया। दुबौलिया में एसडीएम हर्रैया शिव प्रताप शुक्ल व प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार ¨सह ने मामलों की सुनवाई की। मौके पर आए 6 मामलों में से दो का ही निस्तारण हुआ। परशुरामपुर में प्रभारी थानाध्यक्ष रामगती एवं राजस्व निरीक्षक राजेश्वरी प्रसाद ने शिकायतें सुनीं। इस दौरान 15 शिकायतें आईं जिनमें से केवल एक का ही निस्तारण किया गया। कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 5 मामले आए, जिनमें से एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। वहीं पुरानी बस्ती में एएसपी पंकज की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 12 मामले आए जिनमें 4 का मौके पर निस्तारण हो गया। सोनहा में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 5 मामलों का पंजीकरण किया गया, जिसमें से 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वाल्टरगंज थाने पर उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें आए 4 मामलों में से 2 का निस्तारण हुआ। रुधौली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमनदीप डुली की अध्यक्षता में दिवस संपन्न हुआ। 6 मामले आए जिसमें से एक का भी निस्तारण नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी