स्कूटी से पचास हजार उड़ाने वाले को पुलिस ने पकड़ा

उसके कब्जे से नकदी घटना में प्रयुक्त बाइक व चाकू बरामद कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:01 AM (IST)
स्कूटी से पचास हजार उड़ाने वाले को पुलिस ने पकड़ा
स्कूटी से पचास हजार उड़ाने वाले को पुलिस ने पकड़ा

बस्ती: छावनी पुलिस व स्वॉट टीम ने सेवानिवृत्त शिक्षक के स्कूटी से पचास हजार रुपये चोरी करने की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। घटना में गोंडा के शातिर चोर शामिल रहे। एक की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

थाना प्रभारी सौदागर राय ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अपराधी बलराम बरुवार निवासी दुल्हापुर बनकट, जिला गोंडा के खिलाफ बहराइच, बाराबंकी व बस्ती में लूट, चोरी समेत आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। संयुक्त टीम की चेकिग के दौरान पूर्वांचल बैंक छावनी के पास से उसको पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार बभनगांवा निवासी रिटायर्ड शिक्षक संत प्रसाद सिंह की डिक्की से दो जुलाई को पकड़े गए इस अपराधी ने ही अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर 50 हजार रुपये चुराए थे। घटना में रवि बरूवार, हरिश्चन्द्र बरूवार निवासी बलदुपुरवा, थाना धानेपुर व धानेपुर के मोड़ाडीहा निवासी मनोज बरूवार उर्फ नादू भी शामिल रहे। 50 हजार रुपये में से उसे साढ़े बारह हजार रुपये मिले थे। पुलिस ने उसके कब्जे से 9400 रुपये व अन्य सामान बरामद किए हैं।

chat bot
आपका साथी