पीएम आवास के लाभार्थियों को भेजा गया 75.31 करोड़

15748 लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रधानमंत्री ने की आनलाइन ट्रांसफर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:41 PM (IST)
पीएम आवास के लाभार्थियों को भेजा गया 75.31 करोड़
पीएम आवास के लाभार्थियों को भेजा गया 75.31 करोड़

जागरण संवाददाता, बस्ती : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के 15748 लाभार्थियों के खाते में 75.31 करोड़ रुपये आनलाइन ट्रासफर किया। कहा कि सभी गरीबों को वर्ष 2022 तक पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।

गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराने से सामाजिक तस्वीर बदल रही है। गरीब से गरीब व्यक्ति को भी यह विश्वास हो गया है कि उसका भी अपना पक्का घर हो सकता है और इसके लिए उसे कोई अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी लाइव टेलीकास्ट के जरिये लाभार्थियों को संबोधित किया। 11642 लाभार्थियों को प्रथम एवं 4106 को द्वितीय किश्त की दी गई धनराशि

बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। इसमें 20 लाभार्थियों को बुलाया गया था। सदर विधायक दयाराम चौधरी और रुधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका की ओर से लाभार्थियों को 75.31 करोड़ रुपये का प्रतीकात्मक चेक व स्वीकृत पत्र सौंपा गया। इसके अलावा प्रत्येक लाभार्थी को दो-दो सहजन का पौधा भी उपलब्ध कराया गया। पीडी आरपी सिंह ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 11642 लाभार्थियों को प्रथम एवं 4106 को द्वितीय किस्त की धनराशि उनके खाते में भेज दी गई है। इससे पीएम आवास योजना के लाभार्थियों में खुशी की लहर है। विधायक प्रतिनिधि विमल कुमार पांडेय, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार इंद्रपाल सिंह, आवास योजना के लाभार्थी सुरजन, रामचंदर, विजय कुमार, दुर्गा प्रसाद, कमलेश कुमार, रामकुमार, सीतापति, मीरा, सावित्री, विद्यादेवी, जयप्रकाश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी