दावेदारों में खुशी, परदेसियों ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिता

वैवाहिक आयोजन पंचायत चुनाव और कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते गांव लौट रहे परदेसी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:50 PM (IST)
दावेदारों में खुशी, परदेसियों ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिता
दावेदारों में खुशी, परदेसियों ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिता

जागरण संवाददाता, दुबौला, बस्ती : पूरे देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। कई राज्यों और शहरों में नियमों को सख्त किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। राज्यों की सख्ती और पूर्ण लाकडाउन के आसार से दूसरे राज्यों में रोजगार करने वाले लोग घर लौट रहे हैं। सुरक्षित घर पहुंचने व आपाधापी से बचने के लिए वर्तमान समय को अनुकूल माना जा रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण कोरोना संक्रमण तो है ही, साथ में वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ पंचायत चुनाव में मतदान करना भी है।

परदेसियों के गांव लौटने से एक तरफ पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाने उतरे दावेदारों में खुशी है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में डर सताने लगा है। क्योंकि ट्रेन से आने वालों के लिए तो बस्ती रेलवे स्टेशन पर कोविड की जांच के लिए इंतजाम किया गया है। वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है, लेकिन बस, ट्रक या अन्य साधनों से आने वालों की जांच नहीं हो पा रही है। ऐसे में जो लोग जागरूक हैं, वह तो पूरी एहतियात बरत रहे हैं, लेकिन अधिकतर लोग ऐसे भी हैं खासकर युवा वर्ग जो लापरवाही बरत रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क का प्रयोग एक्का-दुक्का लोग ही कर रहे हैं, यही आलम शहरी क्षेत्र का भी है।

अधिसूचना जारी होने के बाद प्रधानी के दावेदार जहां परदेसी मतदाताओं को बुलाने के लिए टिकट का इंतजाम करने में जुटे थे, वह अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद घर आने वाले लोगों की तेजी देखकर सुस्त हो गए हैं। कल तक जो मतदान के बाद वापसी तक कि जिम्मेदारी ले रहे थे, उसमें से अधिकतर अब बहाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

chat bot
आपका साथी