पिस्टल साफ कर रहे एसआइ के सीने में लगी गोली, गंभीर

गोंडा जनपद के छपिया थाने में तैनात हैं दरोगा कमलेश सिंह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:54 PM (IST)
पिस्टल साफ कर रहे एसआइ के सीने में लगी गोली, गंभीर
पिस्टल साफ कर रहे एसआइ के सीने में लगी गोली, गंभीर

बस्ती: पड़ोसी जनपद गोंडा के छपिया थाना पर तैनात एक उप निरीक्षक को पिस्टल साफ करते समय सीने में गोली लग गई। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां नाजुक हालत देखते हुए डाक्टर ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।

कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कलमौटा गांव निवासी कमलेश ¨सह मौजूदा समय में पड़ोसी जनपद गोंडा के छपिया थाने में उपनिरीक्षक पद पर तैनात हैं। बुधवार की दिन में साढ़े तीन बजे 56 वर्षीय एसआइ कमलेश ¨सह थाने पर ही अपनी सर्विस पिस्टल की सफाई कर रहे थे। सफाई करते समय अचानक गोली चल गई। गोली दरोगा के दाहिने तरफ सीने में जा लगी। गोली की आवाज सुनते ही थाना परिसर में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक छपिया बृजेंद्र पटेल ने बताया कि पिस्टल की सफाई करते समय दरोगा को गोली लगी है।

chat bot
आपका साथी