सोनहा-बनरही जंगल मार्ग पर यात्रा करना खतरनाक

दो दशक पूर्व कराया गया था इस मार्ग का निर्माण पचपेड़वा चौराहे के पास 20 मीटर तक हमेशा भरा रहता है पानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:17 PM (IST)
सोनहा-बनरही जंगल मार्ग पर यात्रा करना खतरनाक
सोनहा-बनरही जंगल मार्ग पर यात्रा करना खतरनाक

जागरण संवाददाता, सोनहा, बस्ती : बदहाल सोनहा-बनरही जंगल मार्ग पर राहगीर जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं। सड़क की मरम्मत न कराए जाने से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मार्ग का निर्माण लगभग दो दशक पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था। इससे होकर सल्टौआ गोपालपुर विकास खंड के अलावा रामनगर विकास खंड के दर्जनभर ग्राम पंचायत के लोगों का आना जाना होता है। आहर, बनरही जंगल, धवाय, करमहिया आदि ग्राम पंचायत को सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक मुख्यालय से जोड़ने वाले इस सड़क का तीन किलोमीटर हिस्सा काफी खराब हो गया है। गिट्टियां उखड़ गई हैं, जगह- जगह सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। पचपेड़वा चौराहे पर खाद्य विभाग के गोदाम के समीप लगभग 20 मीटर तक हमेशा पानी भरा रहता है। आहर, बनरही जंगल गांव के पास भी जलभराव के कारण सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। गड्ढों में पानी भरा होने के कारण राहगीर इसका अंदाजा नहीं लगा पाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। स्कूली बच्चे इसी मार्ग से होकर साइकिल व पैदल ही स्कूल जाते हैं। ऐसे में उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की दोनों पटरियों पर सरपत व झाडि़यां उग आई हैं। राहगीर शैलेश पांडेय, एडवोकेट राजेश त्रिपाठी, कन्हैया प्रजापति, संतोष पांडेय, रिकू पांडेय, महेश जायसवाल आदि ने सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है। अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील दत्त ने बताया जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू होगा। शीघ्र ही मरम्मत कार्य पूरा करा लिया जाएगा। इससे लोगों को सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी