दवा के बहाने सड़क पर तफरीह कर रहे लोग

पुलिस के रोकते ही जेब से निकालते हैं दवा की पर्ची

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:52 PM (IST)
दवा के बहाने सड़क पर तफरीह कर रहे लोग
दवा के बहाने सड़क पर तफरीह कर रहे लोग

जागरण संवाददाता, बस्ती : कोरोना क‌र्फ्यू के बाद भी लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक शहर की सड़कों पर दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन चलते मिल जाएंगे। पुलिस उन्हें जब रोकती है तो वे तत्काल दवा की पर्ची निकाल दिखा देते हैं।

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में कोरोना क‌र्फ्यू लगाया है। क‌र्फ्यू 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ाया गया है। कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान पाबंदियां लगाई हैं। कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू कर रखी है। इसके अलावा धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक भी है। मांगलिक कार्यक्रमों में भी महज 21 लोगों को शामिल होने की छूट है। दवा, किराना, दूध, सब्जी और फल की दुकानों को छोड़ कोई अन्य के खोलने पर प्रतिबंध है। इनके लिए समय भी निर्धारित है। अब शराब की दुकानें भी सुबह 10 से 8 बजे रात तक खुलने लगी हैं। ऐसे में लोग किसी न किसी बहाने सड़क पर आ रहे हैं। निर्धारित समय के बाद भी लोग बाइक और कार से सड़क पर तफरीह करते नजर आ रहे हैं। लगातार तीन चार दिन पुलिस ने ऐसे लोगों को रोका, टोका और जुर्माना लगाया, मुकदमा भी दर्ज किया, मगर सड़क पर बेवजह घूमने वालों की संख्या में कमी नहीं आई। कोतवाल मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जैसे ही पुलिस किसी को रोकती है वह दवा की पर्ची दिखाकर कहता है कि दवा लेने जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी कार्रवाई करने से बचती है।

.........

कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई कोरोना क‌र्फ्यू के तहत कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पिछले एक सप्ताह में 34 मुकदमे दर्ज किए गए। छह मई को छह, सात मई को सात, आठ मई को तीन, नौ मई को सात, 10 मई को दो, 11 मई को सात और 12 मई को दो मामले दर्ज किए गए।

.........

कोरोना क‌र्फ्यू में सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती नहीं करना चाहती है। उन्हें समझाकर वापस भेजा जाता है। ऐसे मामलों में ही मुकदमा दर्ज होता है जहां कोविड-19 के गाइडलाइन और धारा 144 का उल्लंघन होता है, वाद-विवाद की स्थिति बन जाती है।

दीपेंद्रनाथ चौधरी, एएसपी

chat bot
आपका साथी