कागज की गड्डी थमाकर 62500 रुपये उड़ाए

बैंक के काउंटर पर मिले दो उचक्कों ने दिया घटना को अंजाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:47 PM (IST)
कागज की गड्डी थमाकर 62500 रुपये उड़ाए
कागज की गड्डी थमाकर 62500 रुपये उड़ाए

जागरण संवाददाता, सल्टौआ बस्ती : वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक सल्टौआ की शाखा पर रुपये जमा करने आए हुए युवक को झांसा देकर दो उचक्कों ने रुमाल में लिपटा कागज का बंडल थमाकर 62500 रुपये उड़ा दिया।

वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सूरतगढ़ गांव निवासी प्रेम कुमार पुत्र चिताराम बुधवार को अपने खाते में 62500 रुपये जमा करने पहुंचे। जमा स्लिप भरकर काउंटर पर गए। वहां पैनकार्ड की मांग की गई। तभी दो युवक डेढ़ लाख रुपये जमा करने की बात करते हुए पीड़ित के पास पहुंचे। बातचीत में पीड़ित को झांसे में लेकर वे उसे बैंक के बाहर ले गए। थोड़ी दूर जाकर एक उचक्के ने दूसरे उचक्के को अपना भाई बताते हुए कहा कि उसे तत्काल रुपये की जरूरत है। ऐसे में जमा करने वाले रुपये उसे दे दे और रुमाल में रखा डेढ़ लाख रुपये बैंक में जमा कर दे। जमा रुपये में से 62500 काटकर जो बचेगा उसे दोनों आपस में बांट लेंगे। पीड़ित युवक उसके झांसे में आ गया और उसने अपनी रकम उसे दे दिया और रुमाल में बंधी गड्डी ले लिया। इसी बीच दूसरा उचक्का चकमा देकर निकल लिया। पीड़ित जब घर पहुंचा और रुमाल खोलकर देखा तो उसे रुपये की जगह कागज की दो गड्डी मिली। उसने घटना की जानकारी वाल्टरगंज पुलिस को और बैंक के शाखा प्रबंधक को दी। कुछ देर बाद सीओ सिटी आलोक प्रसाद, स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव, एसआइ ऋषिदेव भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से बातचीत करने के बाद बैंक में पहुंचकर छानबीन की। शाखा प्रबंधक अनिल भारती ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी