जिला पंचायत सदस्य पद के 12 नामांकन पत्र खारिज

अब 43 सीट पर 767 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:48 PM (IST)
जिला पंचायत सदस्य पद के 12 नामांकन पत्र खारिज
जिला पंचायत सदस्य पद के 12 नामांकन पत्र खारिज

जागरण संवाददाता, बस्ती: जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दाखिल किए गए 779 नामांकन पत्रों की जांच के बाद मंगलवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई। जांच के बाद 12 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। इस प्रकार कुल 767 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

जिला पंचायत के 43 वार्डों के लिए कुल 779 नामांकन किए गए थे। सोमवार और मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 12 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। खारिज किए नामांकन पत्रों में वार्ड नंबर 13 गौर तृतीय, वार्ड ननंबर 15 परशुरामपुर प्रथम, वार्ड नंबर 16 परशुरामपुर द्वितीय, वार्ड नंबर 18 परशुरामपुर चतुर्थ, वार्ड नंबर 27 कप्तानगंज प्रथम, वार्ड नंबर 28 कप्तानगंज द्वितीय और वार्ड नंबर 34 कुदरहा तृतीय से एक एक नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। वहीं वार्ड नंबर 25 दुबौलिया प्रथम से पांच नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी ब्रजेंद्र द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी टीपी गुप्ता, एआरओ डा. एके तिवारी आदि मौजूद रहे।

प्रधान, सदस्य व बीडीसी के 689 नामांकन पत्र खारिज

जागरण टीम, बस्ती: नामांकन पत्रों की जांच के दौरान परशुरामपुर विकास खंड में कुल 98 पर्चे खारिज हो गए। इनमें प्रधान के एक, क्षेत्र पंचायत सदस्य(बीडीसी) के दो और ग्राम पंचायत सदस्य के 95 पर्चे शामिल है। वहीं सदर विकास खंड के कुल 83 पर्चे खारिज हुए। इनमें प्रधान के तीन, क्षेत्र पंचायत सदस्य के चार और ग्राम पंचायत सदस्य के 76 पर्चे शामिल है। रामनगर विकास खंड में कुल 31 पर्चे खारिज हुए। इनमें प्रधान के दो और ग्राम पंचायत सदस्य के 29 पर्चे शामिल है। सल्टौआ ब्लाक में प्रधान का तीन, क्षेत्र पंचायत सदस्य के चार और ग्राम पंचायत सदस्य के 38 पर्चे खारिज हुए। बनकटी में कुल 72 पर्चे खारिज हुए जिनमें प्रधान के 25, क्षेत्र पंचायत सदस्य के नौ और ग्राम पंचायत सदस्य के 38 पर्चे शामिल है। वहीं रुधौली में महज पांच पर्चे खारिज हुए जिनमें एक प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य का चार पर्चा खारिज हुआ। हर्रैया में 82, गौर में 14, दुबौलिया में 71, कुदरहा में नौ, कप्तानगंज में 43 और विक्रमजोत में 52 नामांकन पत्र खारिज किए गए। साऊंघाट में आठ नामांकन पत्र निरस्त किए गए। वहीं बहादुरपुर विकास खंड में 76 नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी