सीएचसी मुंडेरवा में शुरू हो गई ओपीडी सेवा

मुख्य विकास अधिकारी ने सीएचसी पहुंचकर देखी व्यवस्था - ओपीडी बंद होने से मरीजों को हो रही थी परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:36 PM (IST)
सीएचसी मुंडेरवा में शुरू हो गई ओपीडी सेवा
सीएचसी मुंडेरवा में शुरू हो गई ओपीडी सेवा

बस्ती : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुंडेरवा में ओपीडी सेवा सोमवार से शुरू करा दी गई। व्यवस्था का जायजा लेने मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका खुद पहुंचीं। उन्होंने कहा कि बचाव के साथ मरीजों का इलाज करें। उपस्थिति रजिस्टर, ओपीडी सेवा, दवा आदि की जानकारी ली। कई चिकित्सक व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सुधार के निर्देश दिए।

लेवल-वन अस्पताल में तब्दील होने के चलते लंबे समय से ओपीडी सेवा बंद थी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी केंद्र पर ताला लटका पाए जाने पर नाराजगी जताई थी। सीएमओ को ओपीडी सेवा बहाल करने के निर्देश दिए थे। चार माह से बंद ओपीडी सेवा शुरू होने से मरीजों को राहत मिली। नौ जून को यहां भर्ती कोविड-19 के मरीजों को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया था। तब से अस्पताल चल रहा था।

chat bot
आपका साथी