इस बार नजदीकी शिवालयों में ही जलाभिषेक कर सकेंगे शिवभक्त

भद्रेश्वरनाथ शिवमंदिर के रास्ते में लगाए जाएंगे पुलिस बैरियर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:02 PM (IST)
इस बार नजदीकी शिवालयों में ही जलाभिषेक कर सकेंगे शिवभक्त
इस बार नजदीकी शिवालयों में ही जलाभिषेक कर सकेंगे शिवभक्त

बस्ती: सोमवार से श्रावण मास शुरू हो रहा है। इस बार शिवभक्त अपने आसपास के ही शिवालयों में जलाभिषेक कर सकेंगे। मान्यता है श्रावण मास में भागवान शिव धरती पर भक्तों के बीच रहते हैं। शिवालयों के आसपास का माहौल भक्तिमय रहता है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए परंपरागत कांवड़ यात्रा बस्ती में स्थगित कर दी गई है। जलाभिषेक वाले मार्गों पर प़ुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।

लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर पहले जैसा भय नहीं दिख रहा है। धार्मिक स्थलों के खुलने के बाद वहां श्रद्धालुओं का आवागमन पहले जैसा होने लगा है। ऐसे में श्रावण मास में जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी स्वभाविक है। जिला प्रशासन ने इस बार शिवमंदिरों में स्थानीय श्रद्धालुओं को ही जलाभिषेक की अनुमति दी है। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे श्रावण मास में अपने घर के पास स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करें। भद्रेश्वरनाथ मंदिर में केवल स्थानीय लोग जलाभिषेक कर सकेंगे। बाहर के लोगों का प्रवेश अवरुद्ध रहेगा। उन्हे रोकने के लिए जगह जगह बैरियर लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी