सिर्फ सौ लाभार्थियों को ही मिल सका ऋण

जिले में कुल 1240 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य बैंकों का नहीं मिल रहा सहयोग आवेदक परेशान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:26 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:26 AM (IST)
सिर्फ सौ लाभार्थियों को ही मिल सका ऋण
सिर्फ सौ लाभार्थियों को ही मिल सका ऋण

जागरण संवाददाता, बस्ती: पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना की प्रगति जिले में काफी धीमी है। योजना के तहत जिले में कुल 1240 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन अब तक महज 100 आवेदकों को ही बैंकों से ऋण प्रदान किया गया है।

अनुसूचित जाति के बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार योजना, दुकान निर्माण योजना, लांड्री एवं ड्राइ क्लीनिग परियोजना संचालित की जा रही है। स्वरोजगार योजना के तहत 20 हजार रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक की योजनाओं के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत शासन की ओर से 1240 आवेदकों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य बस्ती जनपद को मिला था। इसके सापेक्ष अब तक 2475 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें 381 प्रवासी हैं। लक्ष्य के सापेक्ष 181 आवेदन ही स्वीकृत हो पाए हैं। इनमें रुधौली विकास खंड में 13, गौर में 56, हर्रैया में 15, कप्तानगंज में छह, बहादुरपुर में आठ, बनकटी में 10, बस्ती सदर में 27, साऊंघाट में आठ, सल्टौआ गोपालपुर में सात, परशुरामपुर में एक, दुबौलिया में 11, कुदरहा में सात, शहरी क्षेत्र में 12 आवेदन शामिल है। रामनगर और विक्रमजोत विकास खंड में एक भी आवेदन अब तक स्वीकृत नहीं हो सका है। इनमें से भी महज 100 आवेदकों को ही उपलब्ध कराया गया है। बड़ौदा यूपी बैंक को छोड़ अन्य बैंकों की ओर से आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराने में आनाकानी की जा रही है। इसकी जानकारी डीएम और सीडीओ को भी दी गई है। एडीओ समाज कल्याण और आइएसबी को प्रत्येक बैंक की शाखाओं में प्रबंधकों से मिलकर पत्रावलियों के निस्तारण की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है।

रामशंकर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)

chat bot
आपका साथी