3302 की आई रिपोर्ट, 3298 निगेटिव

सीएमओ डा. अनूप कुमार ने बताया कि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 33 हो गई है। इसमें 17 संक्रमित बस्ती जिले के हैं। सीएमओ ने बताया कि 11334 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 329 है। 7576 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 11:04 PM (IST)
3302 की आई रिपोर्ट, 3298 निगेटिव
3302 की आई रिपोर्ट, 3298 निगेटिव

बस्ती : जिले में कोरोना वायरस मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले कई दिनों से संक्रमितों के मिलने की संख्या काफी कम हुई है। शुक्रवार को 3302 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें 3298 निगेटिव रहे। महज चार पाजिटिव मिले। एक सक्रमित स्वस्थ भी हुआ। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने कहा कि बचाव व सावधानी अभी जरूरी है।

सीएमओ डा. अनूप कुमार ने बताया कि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 33 हो गई है। इसमें 17 संक्रमित बस्ती जिले के हैं। सीएमओ ने बताया कि 11334 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 329 है। 7576 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। बताया कि जो संक्रमित मिले हैं, उनमें कोरोना के लक्षण मिलने पर ओपेक चिकित्सालय कैली के एल-टू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कोरोना जांच के लिए अब तक छह लाख 28 हजार 916 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें छह लाख 21 हजार 340 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें छह लाख नौ हजार 644 निगेटिव मिले हैं। शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए विभिन्न स्वास्थ्य टीमों की ओर से शहर और गांवों में कैंप लगाकर 3830 सैंपल लिए गए। इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच शामिल हैं। नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा की देखरेख में जांच हुई। कैली के सीएमएस डा. जीएम शुक्ल के अनुसार अस्पताल में आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। अभी भी 250 आक्सीजन सिलेंडर भरे हुए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य टीम ने रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी कोविड जांच के लिए यात्रियों के सैंपल लिए।

chat bot
आपका साथी