कोरोना से एक की मौत, 38 और मिले पॉजिटिव

बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर से जारी हुई 1070 की रिपोर्ट 1032 निगेटिव मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 11:00 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 38 और मिले पॉजिटिव
कोरोना से एक की मौत, 38 और मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार भी अच्छी है। रविवार को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से 1070 की रिपोर्ट जारी की गई। 1032 निगेटिव मिले जबकि 38 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 39 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3249 हो गई है। अब तक 2750 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 63 हो गई है।

आमा टिनिच, पचदेवरी, बरहपुर बेलसर, लखन पुरवा, कटरा चुंगी, नंदेकुआं, बढ़नी, रेलवे स्टेशन, इमिलियाधीस, उमरिया गंगाराम, एपीएचसी बानपुर कुदरहा में दो-दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। परिवारपुर में एक, रोडवेज, बायपोखर, विक्रमजोत, दिकदौली, टीबी हास्पिटल में एक-एक व्यक्तियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। आवास विकास कालोनी में पांच लोग पॉजिटिव पाए गए। मिश्रा गोरसाई में दो, मसोधवा, जलालगढ़, पाघापार, पैडा, बनकटी, शंकरपुर, मनिकौरा, मुंडेरवा बाजार, धिरौली बाबू, कुराहपट्टी में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 436 हो गई है। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि 1350 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। बताया कि जो संक्रमित मिले हैं, उन्हें कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है। कुछ मरीजों को उनकी सहमति पर होम आइसोलेशन में रखा गया है। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा के नेतृत्व में रविवार को भी कोविड-19 की सैंपलिग कराई गई।

chat bot
आपका साथी