बीएलओ एप पर लोड करें मतदाता पुनरीक्षण कार्य

किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:55 PM (IST)
बीएलओ एप पर लोड करें मतदाता पुनरीक्षण कार्य
बीएलओ एप पर लोड करें मतदाता पुनरीक्षण कार्य

जासं, रुधौली, बस्ती : एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल ने गुरुवार को तहसील सभागार में पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। निर्देश दिए कि मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित बीएलओ के सभी कार्य एप पर लोड किए जाए।

सर्वे में 12, 13 और 14 नंबर फार्म भरकर जल्द से जल्द जमा कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने औसतन कम प्रगति पाए जाने पर छह बीएलओ को शोकाज नोटिस भी जारी किया है। इसमें सोनौरा विनय पाठक, भीटा जितेंद्र कुमार, सरैया लक्ष्मण प्रसाद, रौनाकला निर्मला देवी, कथक पुरवा श्याम सुंदर, केशवपुर रमेश मौर्य, केशवारा के बीएलओ सत्यपाल शामिल हैं। पांच लोग होंगे सम्मानित एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल ने बताया कि 5 बीएलओ ने समय से पहले ही अपना कार्य पूर्ण कर लिए हैं। इसके लिए तेलियाडीह, परसा सूरत, सेमरा, मझौवा कला द्वितीय, डुमरी के बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी