नहीं बंटे स्वेटर, बच्चे ठंड में कैसे करे पढ़ाई

शासन की कसौटी पर खरा नहीं उतरता बेसिक शिक्षा विभाग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 12:03 AM (IST)
नहीं बंटे स्वेटर, बच्चे ठंड में कैसे करे पढ़ाई
नहीं बंटे स्वेटर, बच्चे ठंड में कैसे करे पढ़ाई

बस्ती : बेसिक शिक्षा विभाग शासन की कसौटी पर कभी खरा नहीं उतर पाता। इस बार स्वेटर वितरण में भी यहीं हुआ। 30 नवंबर तक सभी परिषदीय स्कूलों में स्वेटर बंट जाना था। लेकिन हाय रे, व्यवस्था अभी तक नामित कंपनी से स्वेटर की पर्याप्त आपूर्ति ही नहीं ली जा सकी। इधर सर्द अपना असल रूप अख्तियार करने लगी है। स्कूल आने वाले जरूरतमंद बच्चों के बदन अभी गर्म कपड़ों से नहीं ढक सके हैं।

स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए शासन हर साल निश्शुल्क स्वेटर मुहैया कराता है। इस बार जेम पोर्टल के माध्यम से एक कंपनी से आपूर्ति का अनुबंध अक्टूबर माह में ही हो गया था। नवंबर तक स्वेटर वितरित हो जाना था। 12 दिसंबर बीत गए। अभी तक विभाग स्वेटर की पर्याप्त आपूर्ति ही नहीं करा सका। कुछ मात्रा में ही स्वेटर आए। सौ फीसद बच्चे लाभान्वित नहीं हो सके। इधर ठंड बढ़ी तो बच्चे परेशान हो गए हैं। वह कांपते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। विभाग की खूब किरकिरी हो रही है।

--------------

जानिए, क्या कहते हैं बीईओ

बीईओ साऊंघाट ने बताया कि उन्हें चार हजार स्वेटर की आपूर्ति मिली। जल्द वितरित करा दिया जाएगा। यहां बच्चों की संख्या 12425 है। बीईओ रुधौली रामकुमार सिंह ने बताया 12048 बच्चों के सापेक्ष महज 1200 सौ स्वेटर प्राप्त हुए हैं।

-----------------

स्वेटर की हो रही आपूर्ति

स्वेटर की आपूर्ति लगातार हो रही है। बस कुछ ही दिन में बांट दिया जाएगा।

अरुण कुमार, बीएसए।

--------------

आंकड़ा एक नजर में

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों की संख्या- 1739

नामांकित बच्चों की संख्या- 196530

आपूर्ति किए गए स्वेटरों की संख्या- 117918

chat bot
आपका साथी