कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी सजग नहीं

संवेदनशील प्रतिष्ठान और कार्यालय हो रहे संचालित - प्रशासन नहीं दिखा रहा सख्तीसंदिग्ध कर रहे ड्यूटी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 05:45 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:07 AM (IST)
कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी सजग नहीं
कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी सजग नहीं

बस्ती : कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी सजगता नहीं है। शहरी क्षेत्र में कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है। लेकिन संवेदनशील स्थलों पर सख्ती नहीं है। कोरोना की चपेट में आने वाले प्रतिष्ठान और कार्यालय बेरोकटोक खोले जा रहे हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

इधर लॉकडाउन खत्म होने के बाद दफ्तर, बाजार, सरकारी एवं गैर सरकारी कामकाज भी काफी हद तक पटरी पर लौट आए हैं। आम नागरिकों की आवाजाही बढ़ गई है। लेकिन कोरोना को लेकर एहतियात बरतने में लापरवाही हो रही है। शहर के गांधीनगर स्थित प्रतिष्ठित कपड़े के शोरूम में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बावजूद इसके सबकी जांच नहीं कराई गई। संबंधित प्रतिष्ठान बंद भी नहीं किया गया। इसके अलावा मालवीय रोड स्थित एक बैंक शाखा के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन यह शाखा भी बंद नहीं की गई। नौकरी बचाने के चक्कर में ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारी भयग्रस्त हैं। क्या हैं अनिवार्यता

कार्यालय एवं प्रतिष्ठान पर थर्मल स्क्रीनिग के बाद आगंतुकों का प्रवेश

खासी, बुखार, छींक आदि लक्षण दिखने पर जांच कराने के साथ क्वारंटाइन होना अनिवार्य

प्रतिष्ठान, कार्यालय में चेहरे पर मास्क लगाकर काम करना

एक दूसरे से बात करते समय दो गज की दूरी होना जरूरी

किसी वस्तु एवं पदार्थ को छूने के बाद हाथ को सैनिटाइज करना अनिवार्य

chat bot
आपका साथी