बिजली मिली नहीं, थमा दिया बिल

बिल तभी से लगेगा जब उनके घरों में बिजली पहुंच जाएगी। जो बिल आया है उसको संशोधित करा दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:58 PM (IST)
बिजली मिली नहीं, थमा दिया बिल
बिजली मिली नहीं, थमा दिया बिल

बस्ती : हर घर बिजली से रोशन हो इसके लिए केंद्र की सौभाग्य योजना के तहत बिजली से वंचित परिवारों को कनेक्शन और विद्युतीकरण की जिम्मेदारी दो निजी संस्थाओं को सौंपी गई। जिले के बहादुरपुर ब्लाक के पिपरा गौतम गांव का पुरवा पड़ाव और कोहिलसा के 100 घर ऐसे हैं जहां कनेक्शन बांटने के साथ ही मीटर भी लगा दिए। घर को ऊर्जीकृत करना जिम्मेदार भूल गए। बिना आपूर्ति, हर माह बिल भी थमाया जा रहा है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं।

दोनों पुरवा में लंबे समय से बिजली नहीं थी। तीन साल पूर्व विद्युतीकरण हुआ। जरूरतमंदों ने कनेक्शन के लिए अर्जी दी। लेकिन बिजली आपूर्ति की आस अब तक पूरी नहीं हुई। घर में लगे मीटर, तार व बोर्ड-बल्ब निहार रहे हैं। तीन से चार हजार रुपये का बिल भी आ गया है। उपभोक्ता अरविद कुमार, झब्बर, दुर्गावती, पुट्टी, लालती ने कहा घर में मीटर लगे दो वर्ष बीत गए, रोशनी नहीं पहुंची। प्रकाश, राम गिरीश, बांकेलाल ने बताया रसीद व मीटर सुविधा शुल्क देने पर मिला। मीटर सेट करने कोई कर्मी नहीं पहुंचा। छह सौ की आबादी में 100 घरों को कनेक्शन दिया गया है। उपभोक्ता बोले आपूर्ति नहीं तो बिल की अदायगी भी नहीं। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण आरबी कटियार ने कहा मीटर लगाने के बाद घरों को ऊर्जीकृत क्यों नहीं किया गया, इस बारे में एक्सईएन व संस्था से जानकारी ली गई है। जल्द ही ऊर्जीकृत करा दिया जाएगा। बिल तभी से लगेगा जब उनके घरों में बिजली पहुंच जाएगी। जो बिल आया है उसको संशोधित करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी