एससीएसटी के मामले में कार्रवाई को लेकर लगाई गुहार

पुलिस ने तहरीर के आधार पर 22 अगस्त को आरोपित शिव पूजन राजेंद्र उर्फ लाला व अमरनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:09 AM (IST)
एससीएसटी के मामले में कार्रवाई को लेकर लगाई गुहार
एससीएसटी के मामले में कार्रवाई को लेकर लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, बस्ती : कलवारी थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी दरसू ने एससीएसटी के दर्ज मुकदमे में अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया है। एसपी को भेजे गए शिकायती पत्र में उसका आरोप है कि गायघाट बाजार में शिवपूजन की दुकान पर गत 20 अगस्त को शाम पांच बजे सामान लेने गया था । सामान लेकर पांच सौ रुपये का नोट दिया। शेष रुपये वापस मांगने पर दुकानदार ने कहा कि हमने कोई पैसा नहीं दिया है और उल्टा हमसे ही फिर से पैसे की मांग करने लगे। विरोध करने पर वह और उसके दो अन्य साथियों ने बाहर आकर मारने पीटने लगे। अपशब्द कहे और जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 22 अगस्त को आरोपित शिव पूजन, राजेंद्र उर्फ लाला व अमरनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में अब तक आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आरोपित उसे डरा धमका रहे हैं। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी