थाना समाधान दिवस में सुनी गई फरियाद

लंबे समय के बाद सभी थानों में आयोजन हुआ ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:05 AM (IST)
थाना समाधान दिवस में सुनी गई फरियाद
थाना समाधान दिवस में सुनी गई फरियाद

जागरण टीम बस्ती: कोरोना संक्रमण में लॉंकडाउन के चलते साढ़े पांच महीने के बाद शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौैरान पुलिस और राजस्व कर्मियों ने भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई की। सभी थानों में खुले में यह कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रखा गया।

हर्रैया थाने पर आयोजित समाधान दिवस में कुल 12 मामले आये जिनमें से राजस्व से नौ और पुलिस से तीन संबधित थे। जिनमें से किसी का निस्तारण नहीं हो सका। अध्यक्षता प्रशिक्षु एसडीएम अनुपम कुमार मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय ने की। दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप व क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में हुआ। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के सामने कुल 12 मामले आए। जिनमें से राजस्व से 11 व पुलिस से संबंधित एक प्रकरण था। दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कप्तानगंज प्रतिनिधि के अनुसार समाधान दिवस प्रशिक्षु एसडीएम विनय सिंह व प्रभारी निरीक्षक विकास यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कुल 4 मामले आये। तीन राजस्व व एक पुलिस से संबधित था। एक मामले में कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। छावनी प्रतिनिधि के अनुसार समाधान दिवस प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय की अध्यक्षता में हुआ। कुल 10 मामले आये । किसी का निस्तारण नहीं हो सका। सोनहा में 6 लोगों ने सुनाई फरियाद भानपुर, बस्ती: कोविड 19 लॉक डाउन के बाद पहली बार सोनहा थाने पर आयोजित समाधान दिवस में 6 लोगों ने फरियाद सुनाई। तहसीलदार केशरी नन्दन तिवारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली शक्ति सिंह ने समस्याओं के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा। भिरिया ऋतुराज निवासी बृज मंगल सिंह ने गांव के एक व्यक्ति पर बंजर की जमीन कब्जा करने की शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक सोनहा अटल बिहारी ठाकुर, अखलाक अहमद, ओमप्रकाश भारती, इंद्रमणि तिवारी, बालकृष्ण उपाध्याय, बृजेश मिश्र, ओमप्रकाश सिंह, संजय निषाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी