बापू के सपने साकार कर रही मोदी सरकार

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती से प्रारम्भ हुई गांधी संकल्प जन पदयात्रा पड़ाव दर पड़ाव आगे बढ़ रही है। सोमवार को रुधौली विधानसभा क्षेत्र में यात्रा प्रारंभ हुई। पहले दिन सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में लोग बीस किलोमीटर तक चले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पालीथिन का उपयोग बंद करने की अपील की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:17 AM (IST)
बापू के सपने साकार कर रही मोदी सरकार
बापू के सपने साकार कर रही मोदी सरकार

बस्ती: महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती से प्रारम्भ हुई गांधी संकल्प जन पदयात्रा पड़ाव दर पड़ाव आगे बढ़ रही है। सोमवार को रुधौली विधानसभा क्षेत्र में यात्रा प्रारंभ हुई। पहले दिन सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में लोग बीस किलोमीटर तक चले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पालीथिन का उपयोग बंद करने की अपील की गई।

हनुमानगंज बाजार में सांसद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को आधार मानकर अपने क्षेत्र में, घरों के आसपास, गली-मोहल्लों में साफ सफाई रखें। अपने आसपास के माहौल को पूर्णतया पालिथीन मुक्त बनाएं। केंद्र व प्रदेश सरकार बापू के सपनों को साकार कर रही है। महात्मा गांधी ने गांव, गरीब, किसानों के लिए जो सपना देखा था वह साकार हो रहा है। ग्राम स्तर पर स्वच्छता का दायरा बढ़ाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव, गरीब, मजदूर, किसान, अनुसूचित वर्ग तथा नौजवानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया जा रहा है। भाजपा मीडिया संपर्क प्रमुख नितेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को यात्रा मुड़ियार, बखरिया, बहादुरपुर, बनकटिया, मनयापार, कूड़ी बाजार, टिकरी, सुरुवार, बिजहरडूहा, रायठ, निपनिया, पकरी सोयम होते हुए हनुमानगंज बाजार पहुंची। यात्रा से पूर्व सांसद ने सीएचसी रुधौली का निरीक्षण किया। मुड़ियार में अमर शहीद कीर्तिकर निषाद पार्क में स्वच्छता अभियान, पौधरोपण एवं श्रद्धांजलि सभा की।

संयोजक रामचरन चौधरी, रवि सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, चंद्रभान गुप्ता, विजय पांडेय, रामउग्रह जायसवाल, राजकुमार चौधरी, राकेश उपाध्याय, मनोज ठाकुर, विजय तिवारी, बलराम सिंह, विवेकानंद पांडेय, पुष्करादित्य सिंह, ओमप्रकाश शुक्ल, रामनेवास गिरी, अरविद कुमार चौरसिया, दिलीप पांडेय, सुधाकर विक्रम सिंह, हरिओम द्विवेदी, इंद्रसेन उपाध्याय, गिरजेश मिश्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी