स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए भाजपा विधायक का सीएम को फिर पत्र

अस्पतालों में अव्यवस्था व मनमानी का लगाया आरोप दो मई को भी विधायक ने भेजा था पत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:08 AM (IST)
स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए भाजपा विधायक का सीएम को फिर पत्र
स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए भाजपा विधायक का सीएम को फिर पत्र

जागरण संवाददाता, बस्ती: रुधौली के भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर पत्र भेजा है। विधायक इससे पहले दो मई को अलग- अलग समस्याओं को लेकर अलग- अलग चार पत्र भेजा था। बुधवार को भेजे पांचवें पत्र में भी आक्सीजन व जीवनरक्षक दवाओं की कमी समेत अन्य समस्याएं फिर गिनाईं है। अव्यवस्था व मनमानी का आरोप लगाया है।

विधायक ने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से गंभीर रोगों के इलाज के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता संबंधित पत्रावलियों का जिला स्तर से निस्तारण नहीं होने से मरीजों को मदद नहीं मिल पा रही है। जिला चिकित्सालय में आक्सीजन की कमी है। एसआइसी पर मरीजों के तीमारदारों से दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाया है। लिखा है कि रुधौली के वार्ड नंबर 13 के सभासद श्याम कुमार ने भाई प्रशांत कुमार को 28 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आक्सीजन की व्यवस्था उन्होंने स्वयं की। इसके बाद एसआइसी आलोक कुमार वर्मा पहुंचे और बाहर से सिलेंडर लाने पर एतराज जताने लगे। आखिरकार मरीज को दूसरा सिलेंडर नहीं मिल पाया और 30 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। ओपेक चिकित्सालय के कोविड वार्ड में मरीजों को समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है। 3.47 करोड़ रुपये की लागत से आक्सीजन पाइप लाइन, फायर फाइटिग, 200 आक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन तैयार करने का प्रोजेक्ट चार साल बीत जाने पर भी पूरा नहीं हो सका है। 8.45 करोड़ की लागत वाली पाइप लाइन परियोजना लंबित है। विधायक ने यह भी कहा है कि 20 साल पुरानी पाइप लाइन से आक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है। यह बड़ी लापरवाही है। उन्होंने जांच किट, आक्सीजन, टीका, बेड व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी